Breaking News: आज की बड़ी खबरें 15 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 15 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 15 Oct 2025 3:25 PM IST

    मुंबई एमवीए प्रतिनिधिमंडल की चुनाव आयोग से मुलाकात, पारदर्शी चुनाव की मांग, 'वोट चोरी' पर जांच की अपील

    महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में बुधवार को महाविकास आघाड़ी (एमवीए) का प्रतिनिधिमंडल राज्य चुनाव आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग करते हुए ‘वोट चोरी’ के आरोपों की जांच की अपील की। बैठक में विपक्षी दलों ने कहा कि चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आने वाले स्थानीय निकाय चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हों। वहीं दूसरी ओर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन अधिकारी और राज्य चुनाव आयुक्त के साथ बैठक में पहुंचा। बैठक के दौरान मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने हालिया विधानसभा चुनावों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर मतदाता सूची में गड़बड़ी है तो इसे सुप्रीम कोर्ट के सामने रखा जाना चाहिए, लेकिन इस तरह की खामियों वाले चुनाव को स्वीकार नहीं किया जा सकता।

  • 15 Oct 2025 3:15 PM IST

    राजीव खंडेलवाल 'कहीं तो होगा' के सुजल, जिनकी खास अदायगी के मुरीद हुए फैंस

    टीवी से घर-घर पहचान बनाने वाले अभिनेता राजीव खंडेलवाल को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। उन्होंने टीवी सीरियल से हर किसी के दिल पर राज किया है। गुरुवार को राजीव 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। राजीव को सबसे ज्यादा सफलता एकता कपूर के पॉपुलर शो 'कहीं तो होगा' से मिली थी, जिसमें उन्होंने सूजल की भूमिका अदा की थी। एक्टर के इस किरदार को आज भी याद किया जाता है। राजस्थान के जयपुर में जन्मे राजीव खंडेलवाल का जन्म 16 अक्तूबर 1975 को हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई जयपुर और अहमदाबाद में हुई। एक्टर तीन भाइयों में से सबसे छोटे हैं और उनके पिता भारतीय सेना में कर्नल थे। राजीव कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग में रुचि रखते हैं और अपने पैशन को जारी रखते हुए उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। बतौर मॉडल राजीव को बहुत पसंद किया गया, उनकी लंबी हाइट और चेहरे ने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान बनाने में मदद की।

  • 15 Oct 2025 3:05 PM IST

    एनडीए में सबकुछ ठीक है, छोटी-मोटी बातों को सुलझा लिया जाएगा धर्मवीर प्रजापति

    उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के विभिन्न दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर नाराजगी के सवाल पर स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई बात नहीं है। यदि कोई छोटी-मोटी समस्या होगी, तो हमारे शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठकर इसका समाधान कर लिया जाएगा। यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि एनडीए में सबकुछ ठीक है, किसी तरह से कोई परेशानी नहीं है। समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा चुनाव आयोग को पत्र लिखकर बुर्का पहनने वाली महिलाओं की जांच को भेदभावपूर्ण बताए जाने पर उन्होंने कहा कि इसमें भेदभाव कहां है? हमारी महिला अधिकारी जांच करेंगी और पहचान करेंगी, इसमें कोई भेदभाव नहीं है। सपा की मंशा कुछ और है। वे भारतीय जनता पार्टी पर वोट चोरी का आरोप लगाते हैं, लेकिन उनकी मंशा इसमें स्पष्ट दिखती है। वोट डालने के दौरान पहचान में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। यदि चुनाव आयोग ने यह निर्देश दिया है, तो हमें इसका पालन करना चाहिए।

  • 15 Oct 2025 2:57 PM IST

    झिरपा सहकारी समिति प्रबंधक 59 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

    जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की तामिया शाखा के पास मंगलवार दोपहर झिरपा सहकारी समिति प्रबंधक को लोकायुक्त ने 59 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। वेयर हाऊस संचालक को ब्लैक लिस्ट करने का भय दिखाकर आरोपी ने घूस मांगी थी। जानकारी अनुसार आरोपी मुनीम प्रसाद पिता बाबूलाल पटेल (55) आदिम जाति एवं सेवा सहकारी समिति झिरपा में प्रभारी समिति प्रबंधक के पद पर पदस्थ हैं।

  • 15 Oct 2025 2:46 PM IST

    किडनी फेलियर कांड- केमिस्ट राजेश सोनी, सौरभ जैन दो दिन की पुलिस रिमांड पर

    जहरीले कफ सिरप मामले में गिरफ्तार केमिस्ट राजेश सोनी और सौरभ जैन को मंगलवार दोपहर परासिया कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने दोनों आरोपियों की 2 दिन की रिमांड मंजूर की है। इधर जिला जेल में कैद आरोपी प्रवीण सोनी को बीपी बढऩे की शिकायत पर जेल वार्ड में निगरानी में रखा गया है।

  • 15 Oct 2025 2:37 PM IST

    हादसा नहीं हत्या थी ड्राइवर की मौत, पुलिस ने मृतक के दोस्त को किया गिरफ्तार

    नादन में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिलने के बाद संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा में इलाज के दौरान मृत हुए वाहन चालक अंजनी उर्फ बैलेट पुत्र मोतीलाल लोनी 40 वर्ष, के साथ कोई हादसा नहीं हुआ था, बल्कि शराबखोरी के दौरान हुए विवाद में उसके ही साथी भइयालाल उर्फ भैयन पुत्र गोरेलाल कोल 31 वर्ष, के द्वारा धक्का देकर जमीन पर गिराने के बाद पत्थर से सिर व चेहरे पर गंभीर चोट पहुंचाने के कारण हुई थी।

  • 15 Oct 2025 2:27 PM IST

    बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, 3.80 लाख की 6 मोटरसाइकिल बरामद

    मैहर जिले की कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 6 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। टीआई अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि सोमवार शाम को पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के संदेह पर मार्केट एरिया में बाइक पर सवार तीन लोगों को रोककर पूछताछ की गई।

  • 15 Oct 2025 2:16 PM IST

    घर में घुसकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी बंदी

    रामपुर बाघेलान पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। टीआई संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि बीते 3 अक्टूबर को जब 17 वर्षीय लडक़ी घर पर अकेली थी, तब आरोपी जन्मेजय सिंह उर्फ भूरा पुत्र बाल्मीक सिंह पटेल 27 वर्ष, निवासी सोनवर्षा, अचानक घर पर आ धमका और जबरन अंदर घुसकर अश्लील हरकत करने लगा।

  • 15 Oct 2025 2:07 PM IST

    अवैध असलहे के साथ युवक गिरफ्तार, सप्लायर भी बंदी

    कोलगवां पुलिस ने अवैध असलहे के साथ रील बनाने वाले युवक समेत कट्टे के सप्लायर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें बाइक सवार युवक हाथ में कट्टा लहराते दिख रहा था।

  • 15 Oct 2025 1:57 PM IST

    नकली पिस्टल लेकर उत्पात मचा रहे आरोपी को भेजा जेल

    नकली पिस्टल के साथ रील बनाकर रौब झाड़ने और लोगों को डराने-धमकाने की शिकायत पर कोलगवां पुलिस ने आरोपी विशाल भारती पुत्र शेषनाग भारती 20 वर्ष, निवासी महुआ बस्ती, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि आरोपी विशाल पिछले कुछ समय से नकली पिस्टल लेकर दहशत फैलाने के साथ सोशल मीडिया में भी फोटो डालकर कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहा था।

Created On :   15 Oct 2025 8:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story