Breaking News: आज की बड़ी खबरें 15 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटी खास बातें। जानिए भरोसेमंद की बड़ी खबरें।
Live Updates
- 15 Sept 2025 7:39 PM IST
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के बाद बढ़ा डेंगू का खतरा, स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट
राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सड़कों और कॉलोनियों में जमा पानी अब केवल यातायात और जीवन को प्रभावित नहीं कर रहा, बल्कि स्वास्थ्य संकट भी खड़ा कर रहा है।
- 15 Sept 2025 7:15 PM IST
अफगानिस्तान कंधार में हथियारों का जखीरा बरामद, दो गिरफ्तार
अफगान सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कंधार प्रांत में हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा जब्त किया है। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को जारी बयान में यह जानकारी दी।
- 15 Sept 2025 6:34 PM IST
हैंडशेक कंट्रोवर्सीः PCB ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट ऑपरेशंस के डायरेक्टर को किया सस्पेंड
हैंडशेक कंट्रोवर्सीः PCB ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट ऑपरेशंस के डायरेक्टर को किया सस्पेंड
- 15 Sept 2025 6:21 PM IST
11 साल में 4 करोड़ पक्के मकान गरीबों को दिए’, पूर्णिया में बोले PM मोदी
11 साल में 4 करोड़ पक्के मकान गरीबों को दिए’, पूर्णिया में बोले PM मोदी
- 15 Sept 2025 6:00 PM IST
पिछड़े को प्राथमिकता मोदी का लक्ष्य’, पूर्णिया जनसभा में बोले पीएम मोदी
पिछड़े को प्राथमिकता मोदी का लक्ष्य’, पूर्णिया जनसभा में बोले पीएम मोदी
- 15 Sept 2025 5:39 PM IST
बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध’, पूर्णिया की जनसभा में बोले पीएम मोदी
बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध’, पूर्णिया की जनसभा में बोले पीएम मोदी
- 15 Sept 2025 5:23 PM IST
बिहार चुनाव: जीते तो 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देंगे- PM मोदी
बिहार चुनाव: जीते तो 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देंगे- PM मोदी
- 15 Sept 2025 5:00 PM IST
नोएडा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया गौशाला का निरीक्षण, चारे और पानी की खामियों पर जताई नाराजगी
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सोमवार को सेक्टर-14 स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान गौशाला में व्यवस्थाओं को लेकर कई अहम बातें सामने आईं। उनके साथ जिलाधिकारी मेधा रूपम, कई भाजपा नेता और अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने सबसे पहले गौशाला में उपलब्ध कराए जा रहे चारे और पानी की गुणवत्ता पर नजर डाली। इस बीच उन्हें जानकारी मिली कि चारे में कई खामियां हैं और पानी में काई की शिकायतें भी मिल रही हैं। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और मौके पर मौजूद गौ सेवकों से सवाल किया कि आखिर पुराना और खराब चारा गायों को क्यों खिलाया जा रहा है।
- 15 Sept 2025 4:50 PM IST
पटना में दारोगा भर्ती की परीक्षा को लेकर छात्रों का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां
बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर सोमवार को सैकड़ों छात्र और छात्राएं दारोगा भर्ती परीक्षा की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे और जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इनकम टैक्स चौराहे की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को अंत में हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। दरअसल, आज प्रदेश के विभिन्न जिलों के छात्र पटना पहुंचे और दारोगा भर्ती परीक्षा की मांग को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार चुनाव आयोग की चुनाव की घोषणा के पहले दरोगाओं की नियुक्ति करे। इनका कहना था कि हमारी मांगों का उद्देश्य बिहार पुलिस और दारोगा भर्ती प्रक्रियाओं में अधिक पारदर्शिता और समयबद्धता लाना है।
- 15 Sept 2025 4:41 PM IST
नौसेना का ‘निस्तार’ पहुंचा चांगी नेवल बेस, साउथ चाइना सी में करेगा सैन्य अभ्यास
भारतीय नौसेना का नवीनतम डाइविंग सपोर्ट वेसल आईएनएस निस्तार साउथ चाइना सी में होने वाले सैन्य अभ्यास में शामिल होने जा रहा है। आईएनएस निस्तार अपनी पहली विदेशी यात्रा के तहत सिंगापुर के चांगी नेवल बेस पर पहुंच चुका है। यह समुद्री जहाज स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित है। सिंगापुर के चांगी नेवल बेस पर मौजूद यह भारतीय नौसेनिक पोत अब यहां बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘पैसिफिक रीच 2025 (एक्सपीआर-25)’ में हिस्सा लेगा। यह सैन्य अभ्यास सोमवार 15 सितंबर से हो होने जा रहा है। 2018-19 में दो डीएसआरवी निस्तार (पूर्वी और पश्चिमी तट के लिए) के शामिल होने के बाद, भारत उन चुनिंदा देशों की श्रेणी में आ गया है जिनके पास डेडिकेटेड पनडुब्बी बचाव प्रणाली है।
Created On :   15 Sept 2025 8:01 AM IST












