Breaking News: आज की बड़ी खबरें 20 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 20 April 2025 8:02 PM IST
खत्म हुआ CSK की पारी का पॉवर प्ले
आईपीएल 2025 के 38वें मुकाबले की पहली पारी में पॉवर प्ले समाप्त हो चुका है। इस वक्त तक पहले बल्लेबाजी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन बनाए हैं। टीम को पहला झटका चौथे ओवर की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र के विकेट के तौर पर लगा था। इस दौरान वह टीम के लिए केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए थे।
- 20 April 2025 7:31 PM IST
क्रिकेट के 'El Classico' की हुई शुरुआत
आईपीएल 2025 के 38वें मुकाबले में इतिहास की दो सबसे सफलतम टीमें यानी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हैं। मुंबई क वानखेड़े स्टेडियम पर खेले जा रहे मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी है। टीम के लिए रचिन रवींद्र और शेख रशीद ने पारी की शुरुआत की है।
- 20 April 2025 7:06 PM IST
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स
शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
मुंबई इंडियंस
रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, अश्विनी कुमार।
- 20 April 2025 7:05 PM IST
क्रिकेट के 'El Clasico' में MI ने जीता टॉस, पहले करेगी गेंदबाजी
आईपीएल 2025 में रविवार को एक बार फिर से क्रिकेट के 'El Clasico' का आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट के 38वें मुकाबले में एक बार फिर से इतिहास की दो सफलतम टीमें यानी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामन हैं। वानखेड़े स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतने के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
- 20 April 2025 6:50 PM IST
7 विकेटों से जीती RCB
आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 विकेटों से जीत हासिल की। न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेटों के नुकसान पर 157 रन बनाए थे। 158 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी ने 7 विकेट और 7 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली।
- 20 April 2025 6:32 PM IST
कोहली ने 43 गेंदों में पूरी की फिफ्टी
आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के दिए 158 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की। 15 ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर 2 विकेटों के नुकसान पर 122 रन है।
- 20 April 2025 5:53 PM IST
खत्म हुआ 37वें मुकाबले की दूसरी पारी का पॉवर प्ले
आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने आरसीबी के सामने 158 रनों का टारगेट खड़ा किया था। इसके जवाब में आरसीबी की टीम लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतर चुकी है। दूसरी पारी का पॉवर प्ले समाप्त हो चुका है। इस वक्त तक टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं।
- 20 April 2025 5:22 PM IST
दूसरी पारी की हुई शुरुआत
आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले की दूसरी पारी की शुरुआत हो चुकी है। न्यू चंढ़ीगड़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने आरसीबी के सामने 158 रनों ाक टारगेट खड़ा किया है। अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतर चुकी है। टीम के लिए विराट कोहली और फिल सॉल्स की सलामी जोड़ी ने पारी की शुरुआत की है।
- 20 April 2025 5:08 PM IST
PBKS ने RCB को दिया 158 रनों का टारगेट
आईपीएल 2025 में आज यानी रविवार 20 अप्रैल को डबल हेडर मैचों का आयोजन किया गया है। दिन के पहले और सीजन के 37वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने हैं। न्यू चंढ़ीगड़ के मुल्लांनपुर क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 157 रन बनाए हैं। इसी के साथ उन्होंने आरसीबी के सामने 158 रनों का टारगेट खड़ा किया है।
- 20 April 2025 4:53 PM IST
त्रिची प्रदूषित पानी पीने से 30 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती, 2 की मौत
तमिलनाडु के त्रिची शहर के उरयूर क्षेत्र में प्रदूषित पानी पीने से लोग बीमार हो गए। पीने के पानी में सीवेज वॉटर मिलने से 30 से अधिक लोग अस्पताल पहुंचे जबकि दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 58 वर्षीय लता और 4 वर्षीय बच्ची प्रियंका शामिल हैं।
Created On :   20 April 2025 8:00 AM IST