Breaking News: आज की बड़ी खबरें 23 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 23 July 2025 12:20 PM IST
भाजपा सांसद अरुण गोविल ने दी प्रतिक्रिया
भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, "यह विपक्ष का बहुत खराब रवैया है। ससंद चलाने में कितना खर्चा होता है, उसका भी इन्हें ध्यान नहीं है। सरकार यह कह चुकी है वो हर विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष चर्चा नहीं करना चाहता, इनको सिर्फ शोर मचाना है।"
- 23 July 2025 11:58 AM IST
सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 25.5 करोड़ रुपये कीमत का 24.8 किलो सोना जब्त, दो लोग गिरफ्तार
सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 25.5 करोड़ रुपये कीमत का 24.8 किलो सोना जब्त, दो लोग गिरफ्तार
- 23 July 2025 11:53 AM IST
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, कई इलाकों में जलभराव
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, कई इलाकों में जलभराव
- 23 July 2025 11:45 AM IST
ED की आलोचना करने के लिए शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र 'सामना' ने CJI बीआर गवई की सराहना की
ED की आलोचना करने के लिए शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र 'सामना' ने CJI बीआर गवई की सराहना की
- 23 July 2025 11:30 AM IST
सोने की कीमत में जबरदस्त इजाफा
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना- चांदी (Gold- Silver) की कीमतों में बदलाव का दौर जारी है। आज (23 जुलाई 2025, बुधवार) यलो मेटल कहे जाने वाले सोने की की कीमत में 1000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक की तेजी देखने को मिली है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, और जयपुर जैसे शहरों में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 92,800 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक हो गई है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 1,01,400 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक है।
- 23 July 2025 11:17 AM IST
चांदी की कीमत उच्चतम स्तर पर
चांदी की कीमत 1 लाख रुपए के पार बनी हुई है, लेकिन अब यह अपने उच्चतम स्तर पर जा पहुंची है। सिल्वर के रेट में बीते दिन के मुकाबले करीब 3000 रुपए प्रति किलोग्राम तक की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद आज अधिकांश शहरों में चांदी की कीमत 1,18,100 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है।
- 23 July 2025 11:03 AM IST
कई शहरों में बदल गए ईंधन के रेट
गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई ईंधन की कीमतों के अनुसार, आज गुड़गांव में पेट्रोल और डीजल 04-04 पैसे कम होकर क्रमश: 95.47 रुपए और 87.93 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं भुवनेश्वर में पेट्रोल 20 पैसे कम होकर 101.35 रुपए और डीजल 19 पैसे घटकर 92.92 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार पटना में पेट्रोल और डीजल 15-15 पैसे कम होकर क्रमश: 105.60 रुपए और 91.83 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, जयपुर में पेट्रोल 31 पैसे बढ़कर 104.72 रुपए और डीजल 28 पैसे महंगा होकर 90.21 रुपए प्रति लीटर हो गया है। नोएडा में भी पेट्रोल 25 पैसे बढ़कर 95.12 रुपए और डीजल 28 पैसे महंगा होकर 88.29 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
- 23 July 2025 10:46 AM IST
महानगरों में नहीं बदली पेट्रोल डीजल की कीमत
आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपए और डीजल 87.67 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपए, तो एक लीटर डीजल 89.97 रुपए में उपलब्ध है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 104.95 रुपए में उपलब्ध है, जबकि यहां डीजल 91.76 प्रति लीटर है। चेन्नई में भी आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 101.03 रुपए चुकाना होंगे, वहीं यहां डीजल की कीमत 92.61 रुपए प्रति लीटर है।
- 23 July 2025 10:32 AM IST
भारतीय रुपया में गिरावट
भारतीय रुपया में पिछले बंद के मुकाबले बुधवार को मामूली गिरावट देखने को मिली और यह 86.41 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, एक दिन पहले मंगलवार की सुबह रुपया 86.25 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 86.36 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
- 23 July 2025 10:21 AM IST
निफ्टी 25130 के पार खुला
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (23 जुलाई 2025, बुधवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 70.60 अंक यानि कि 0.28 प्रतिशत बढ़कर 25,131.50 के स्तर पर खुला।
Created On :   23 July 2025 8:00 AM IST