Breaking News: आज की बड़ी खबरें 26 जून 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 26 Jun 2025 7:15 PM IST
जिम्बाब्वे हरारे में पुरुषों की सफेद गेंद वाली सीरीज के लिए श्रीलंका की मेजबानी करेगा
जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) ने घोषणा की है कि श्रीलंका की पुरुष टीम बहुप्रतीक्षित सफेद गेंद वाली सीरीज के लिए देश का दौरा करेगी, जिसका आयोजन पूरी तरह से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होगा। शेड्यूल के अनुसार, जिम्बाब्वे और श्रीलंका 29 और 31 अगस्त को दो वनडे खेलेंगे, इसके बाद क्रमशः 3, 6 और 7 सितंबर को तीन टी20 मैच खेलेंगे। सीरीज का टी20 चरण जिम्बाब्वे के लिए 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप अफ्रीका क्षेत्रीय फाइनल टूर्नामेंट की मेजबानी करने से पहले महत्वपूर्ण तैयारी के रूप में काम करेगा।
- 26 Jun 2025 7:10 PM IST
नफरत की बात करने वालों को मोहब्बत और विकास से हराएंगे तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि 2025 में जो पार्टी नफरत और समाज को बांटने की बात करती है, उसे हम लोग मोहब्बत और विकास से हराएंगे। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग धर्म को धर्म से और जाति को जाति से लड़ाएंगे। पटना के बापू सभागार में छात्र-युवा संसद में आए युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार का युवा वर्ग अब इतिहास लिखेगा। बिहार का युवा अब सिर्फ नौकरी नहीं मांगेगा, बल्कि नीति भी बनाएगा और नेतृत्व भी करेगा। यहां के युवा अब परिवर्तन को लेकर अंगड़ाई ले रहे हैं। अब यहां के युवा सत्ता के फैसले का इंतजार नहीं करेंगे, बल्कि सत्ता का फैसला करेंगे।
- 26 Jun 2025 7:00 PM IST
जयंती विशेष संगीत के दिग्गज होने के साथ एक मिलनसार इंसान भी थे 'पंचम दा'
संगीत की दुनिया में क्रांति लाने वाले राहुल देव बर्मन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्हें लोग प्यार से 'पंचम दा' कहकर बुलाते थे। उनकी तैयार की गई धुनों ने कई पीढ़ियों को झूमने पर मजबूर किया है। वह न केवल अपने संगीत से, बल्कि मधुर स्वभाव से भी लोगों को अपना बना लेते थे। एक्टर सचिन पिलगांवकर ने एक किस्सा सुनाते हुए बताया था कि कैसे 'पंचम दा' ने उन्हें सहज और खास महसूस कराया था, सिर्फ इसलिए कि सचिन उनके पिता का भी नाम था।
- 26 Jun 2025 6:55 PM IST
दिल्ली
दिल्ली में 11 अधूरे अस्पतालों का निर्माण अब पीपीपी मॉडल के तहत पूरा होगा
- 26 Jun 2025 6:50 PM IST
9.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज, फसल चौपट होने से किसानों को हुआ भारी नुकसान
जिले में किसानों का बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। बुआई में भी देरी हो रही है। जून में 88.6 मिलीमीटर और 71.6 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है। गुरुवार को जिले में 9.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
- 26 Jun 2025 6:47 PM IST
एक्टिंग के लिए न्यूट्रल रहना जरूरी कोंकणा सेन शर्मा
एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा स्टारर फिल्म ‘मेट्रो... इन दिनों’ रिलीज को तैयार है, जिसे लेकर कोंकणा काफी उत्साहित हैं। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की और बताया कि एक्टिंग से पहले कलाकार को शांत और न्यूट्रल रहना चाहिए। कोंकणा ने कहा कि काम के दौरान बाहरी शोर और निजी भावनाओं से दूरी बनाना एक्टिंग के लिए बेहद जरूरी है। इससे फोकस करने में मदद मिलती है।
- 26 Jun 2025 6:42 PM IST
इलेक्ट्रिसिटी फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स से बिजली की लागत नियंत्रित करने में मिलेगी मदद एनएसई
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के चीफ बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर श्रीराम कृष्णन ने गुरुवार को कहा कि इलेक्ट्रिसिटी फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट से बिजली की लागत नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए श्रीराम कृष्णन ने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट की मदद से आप आगे का फ्यूचर्स आज ही खरीद सकते हैं इससे आपकी लागत फिक्स हो जाएगी। वहीं, अगर स्पॉट पर लागत इससे अधिक आती है तो कैश-सेटेल्ड मंथली इलेक्ट्रिसिटी फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट से अंतर आपको मिल जाएगा।
- 26 Jun 2025 6:38 PM IST
बोकारो आस्था ज्वेलर्स डकैती कांड का पर्दाफाश, बेउर जेल में बंद अपराधी निकला मास्टरमाइंड
झारखंड के बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र में आस्था ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हुई करीब 1.5 करोड़ रुपए की डकैती का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने गुरुवार को 6 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से लूटे गए जेवरात, दो मोटरसाइकिल, एक कार, मोबाइल सहित कई सामान बरामद किए गए हैं। इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि पटना के बेउर जेल में बंद कुख्यात अपराधी अविनाश श्रीवास्तव निकला, जिसने जेल के भीतर से ही इस पूरी साजिश को अंजाम दिया।
- 26 Jun 2025 6:33 PM IST
गुजरात 'आप' से निलंबन पर उमेश मकवाणा बोले - 'पार्टी अंबेडकर के सिद्धांतों से भटक गई है'
आम आदमी पार्टी से निकाले गए विधायक उमेश मकवाणा ने पार्टी के कुछ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जैसे कांग्रेस में भाजपा के एजेंट हैं, उसी तरह अब 'आप' के भीतर भी एजेंट भेजे गए हैं जो उन्हें बदनाम करने के लिए भाजपा की भाषा बोल रहे हैं। आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने "पार्टी विरोधी और जनविरोधी गतिविधियों के कारण" उमेश मकवाणा को पांच साल के लिए निलंबित किया है। आप की गुजरात इकाई के अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। इससे पहले, मकवाणा ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने की जानकारी दी थी।
- 26 Jun 2025 6:04 PM IST
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने साधा चुनाव आयोग पर निशाना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मुझे लगता है कि गुजरात में बीजेपी गई। इतनी फोर्स होने के बाद भी वे उपचुनाव में हार गए। अभी चुनाव आयोग केंद्र सरकार के साथ काम करता है और चुनाव कराता है।"
Created On :   26 Jun 2025 8:00 AM IST