Breaking News: आज की बड़ी खबरें 3 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 3 July 2025 5:04 PM IST
पीएम नरेंद्र मोदी को घाना के इस सर्वोच्च सम्मान से किया सम्मानित
घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ''द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना'' से सम्मानित किया। इस सम्मान को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि यह सम्मान भारतीय नागरिकों को समर्पित हैं।
- 3 July 2025 5:00 PM IST
निफ्टी 25410 से नीचे बंद हुआ
देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (03 जुलाई 2025, गुरुवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 48.10 अंक यानि कि 0.19 प्रतिशत बढ़कर 25,405.30 के स्तर पर बंद हुआ।
- 3 July 2025 4:26 PM IST
सेंसेक्स में 170 अंकों की गिरावट
देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (03 जुलाई 2025, गुरुवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 170.22 अंक यानि कि 0.20 प्रतिशत बढ़कर 83,239.47 के स्तर पर बंद हुआ।
- 3 July 2025 3:39 PM IST
ईसीआई के साथ राजनीतिक दलों की बैठक, कहा- ये बातचीत हमारे लक्ष्य का हिस्सा
भारत चुनाव आयोग (ईसीआई) की विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों के अध्यक्षों के साथ बैठकों का दौर जारी है। इस बीच, चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय और राज्य दलों के नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें राजनीतिक दलों ने कई मुद्दों पर अपना पक्ष रखा।
- 3 July 2025 3:26 PM IST
कांवड़ यात्रा पर चुनावी रोटी सेकना सही नहीं - अधीर रंजन चौधरी
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग में पड़ने वाली दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाए जाने को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने प्रतिक्रिया दी और कांवड़ यात्रा को लेकर राजनीति न करने की सलाह दी।
- 3 July 2025 2:35 PM IST
3 युवकों पर प्राणघातक हमले का एक आरोपी गिरफ्तार
सिटी कोतवाली पुलिस ने महदेवा में ताबड़तोड़ फायरिंग और घातक हथियारों से हमला कर 3 लोगों को बुरी तरह जख्मी करने के मामले में एक आरोपी जतिन तिवारी पुत्र लक्ष्मीकांत तिवारी 24 वर्ष, निवासी पटेहरा, जिला मैहर, को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
- 3 July 2025 2:25 PM IST
अपहरण और पॉक्सो एक्ट के 2 आरोपी बंदी
नाबालिग को अगवा कर अश्लील हरकत करने पर जैतवारा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। थाना प्रभारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि बीते 24 जून की दोपहर को किशोरी अपनी बहन को बस स्टैंड पर छोडक़र साइकिल से घर लौट रही थी।
- 3 July 2025 2:15 PM IST
20 महीने बाद ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, पत्नी ने ही पति को उतारा था मौत के घाट
अमदरा थाना क्षेत्र में लगभग 20 महीने पहले हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है, जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
- 3 July 2025 2:05 PM IST
स्कूटी की डिग्गी का लॉक तोडक़र पार कर दिए 3 लाख
अमरपाटन कस्बे में अज्ञात बदमाश ने स्कूटर की डिग्गी का लॉक तोडक़र 3 लाख रुपए पार कर दिए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से हडक़ंप मच गया है।
- 3 July 2025 1:54 PM IST
आदिवासी युवक से मारपीट, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
हर्रई के ग्राम तुईयापानी में एक आदिवासी युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। बुधवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने चक्काजाम कर थाने के घेराव का भी प्रयास किया था, लेकिन प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया।
Created On :   3 July 2025 8:00 AM IST