Breaking News: आज की बड़ी खबरें 6 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 6 July 2025 5:26 PM IST
आज दलाई लाला का 90 वां जन्मदिवस
तिब्बती बौद्ध गुरु दलाई लामा का आज रविवार को 90 वां जन्मदिवस है। 6 जुलाई 2025 को दलाई लामा 90 वर्ष के हो गए। चीन को चिढ़ाने के लिए उनके अनुयायियों ने एक सप्ताह तक उनके जन्म दिवस पर जश्न मनाया। दलाई लामा उन्होंने130 वर्ष से अधिक जीने की बात कही। मृत्यु के बाद उन्होंने पुनर्जन्म लेने की बात भी कही।
- 6 July 2025 5:15 PM IST
उदल जी की 20वीं पुण्यतिथि
कांग्रेस नेता भूपेश बघेल कम्युनिस्ट नेता और पूर्व विधायक उदल की पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा, "आज उदल जी की 20वीं पुण्यतिथि थी,
- 6 July 2025 5:00 PM IST
इजरायल के PM नेतन्याहू कल व्हाइट हाउस में US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कल यानि कि सोमवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलेंगे। यह मुलाकात सोमवार को स्थानीय समय शाम 6:30 बजे होगी।
- 6 July 2025 4:55 PM IST
IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट मैच में बारिश के चलते पांचवें दिन के खेल में देरी
भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर जारी है। आज (6 जुलाई) इस मुकाबले का पांचवां एवं आखिरी दिन है। फिलहाल एजबेस्टन में मूसलाधार बारिश हो रही है और समय पर खेल शुरू नहीं हो पाया है।
- 6 July 2025 4:49 PM IST
सोने के भाव में नरमी
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना- चांदी (Gold- Silver) की कीमतों हलचल बनी हुई है। कभी दोनों धातुओं के दाम में तेजी आती है तो कभी दोनों के भाव गिरते हैं। फिलहाल, बात करें आज (06 जुलाई 2025, रविवार) की तो यलो मेटल कहे जाने वाले सोने की कीमत में राहत देखी गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, और जयपुर जैसे शहरों में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 90,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार बनी हुई है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 98,700 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक है।
- 6 July 2025 4:42 PM IST
चांदी की कीमत में राहत
सोना चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बात करें चांदी की कीमत की तो इसमें बीते दिन की तुलना में प्रति किलोग्राम कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में आज भी अधिकांश शहरों में चांदी का भाव 1,10,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बना हुआ है।
- 6 July 2025 4:05 PM IST
कई शहरों में बदल गए ईंधन के रेट
आज बैंगलोर में पेट्रोल 102.92 रुपए और डीजल 90.99 रुपए प्रति लीटर है। वहीं हैदराबाद में पेट्रोल 107.46 रुपए और डीजल 95.70 रुपए प्रति लीटर है। इसी प्रकार जयपुर में पेट्रोल 104.72 रुपए और डीजल 90.21 रुपए प्रति लीटर है। जबकि, तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.48 रुपए और डीजल 96.48 रुपए प्रति लीटर है।
- 6 July 2025 3:35 PM IST
कच्चे तेल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार- चढ़ाव जारी है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (06 जुलाई 2025) ब्रेंट क्रूड ऑयल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह 68.51 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता नजर आया। जबकि, इससे पहले कल इसकी कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई थी और यह 68.51 डॉलर प्रति बैरल पर था।
- 6 July 2025 2:58 PM IST
हरियाणा के सीएम ने दी खास जानकारी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "आज एक ऐसे महान, प्रखर व्यक्तित्व और स्वतंत्रता सेनानी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती है, जिन्होंने बहुत महत्वपूर्ण काम किए हैं.। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापक भी रहे हैं और उनके दिखाए मार्ग पर आज भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज उनकी 125वीं जयंती के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत हमने उन्हें(डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी) नमन किया है।"
- 6 July 2025 2:45 PM IST
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर दी प्रतिक्रिया
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर कहा, "जिस तरह से बिहार में अपराध बढ़ा है और कानून-व्यवस्था जिस तरह से ध्वस्त हुई है, यह चिंता का विषय है। मैं केवल एक व्यापारी की हत्या को लेकर नहीं कह रहा हूं हालांकि यह भी चिंता का विषय है क्योंकि ऐसी जगह पर यह घटना घटी है जो पटना का एक पॉश इलाका है। 100 मीटर की दूरी पर जहां थाना है और अधिकारियों के घर हैं। यदि यहां पर ऐसी घटना घट रही है तो सोचिए गांव-देहात में क्या हो रहा होगा? अगर बिहार में एक भी हत्या होती है तो सरकार और प्रशासन के लिए चिंता का विषय होना चाहिए। कहां चूक हुई है, इसे हमें सुधारना होगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करके हमें एक उदाहरण देना होगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना घटे।"
Created On :   6 July 2025 8:00 AM IST