Breaking News: आज की बड़ी खबरें 26 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 26 Oct 2025 8:38 AM IST
सीएमएस-03 कई फ्रिक्वेंसी आवृत्ति बैंडों का इस्तेमाल करेगा
सीएमएस-03 कई फ्रिक्वेंसी आवृत्ति बैंडों का इस्तेमाल करता है, जिससे ध्वनि, वीडियो और डाटा भेज सकता है। इस उपग्रह से भारत के समुद्र तट से 2,000 किमी तक फैले हिंद महासागर क्षेत्र में नौसैनिक जहाजों, पनडुब्बियों, विमानों और तटीय कमान केंद्रों के बीच बाधा रहित संचार संभव होगा।
- 26 Oct 2025 8:31 AM IST
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल संदिग्ध आतंकियों से पॉलिग्राफी टेस्ट कराएगी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल संदिग्ध आतंकियों मोहम्मद अदनान खान (दिल्ली) और मोहम्मद खान (भोपाल) का पॉलिग्राफी टेस्ट कराएगी। दोनों को एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया है
- 26 Oct 2025 8:20 AM IST
नौसेना के लिए विकसित सीएमएस-03 उपग्रह का दो नवंबर को प्रक्षेपण करेगा इसरो
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) नौसेना के लिए विकसित सीएमएस-03 उपग्रह का दो नवंबर को प्रक्षेपण करेगा। इस satellite से नौसेना की नेटवर्क केंद्रित युद्धक क्षमताओं में इजाफा होगा। इसरो प्रमुख वी नारायणन ने हाल ही में बेंगलूरू में इस उपग्रह से जुड़ी जानकारी साझा की थी
- 26 Oct 2025 8:13 AM IST
अमेरिका के ओक्लाहोमा स्टेट विश्वविद्यालय में गोलीबारी की घटना हुई
अमेरिका के ओक्लाहोमा स्टेट विश्वविद्यालय में गोलीबारी की घटना हुई, इससे यूनिवर्सिटी में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय के एक आवासीय हॉल में रविवार तड़के फायरिंग हुई, जिसमें कम से कम तीन लोगों घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज जारी।
- 26 Oct 2025 8:12 AM IST
ट्रंप ने विज्ञापन विवाद को लेकर कनाडा पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है। उन्होंने कनाडा पर आरोप लगाया है कि उसने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के भाषण को लेकर एक “भ्रामक विज्ञापन” चलाया है। ट्रंप ने शनिवार देर रात अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “उन्हें यह विज्ञापन तुरंत हटा लेना चाहिए था, लेकिन उन्होंने इसे वर्ल्ड सीरीज के दौरान प्रसारित किया, जबकि वे जानते थे कि यह झूठा है। तथ्यों को गलत दिखाने और शत्रुतापूर्ण रवैये के कारण, मैं कनाडा पर पहले से लगाए गए टैरिफ में 10 प्रतिशत की और वृद्धि कर रहा हूं।”
- 26 Oct 2025 8:00 AM IST
अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में एक हैलोवीन पार्टी में फायरिंग
अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में एक हैलोवीन पार्टी में गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं। मृतकों में एक 16 साल का किशोर शामिल है।
Created On :   26 Oct 2025 7:56 AM IST












