Breaking News: आज की बड़ी खबरें 28 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

- 28 अप्रैल 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 28 April 2025 10:35 AM IST
पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोले बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल?
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पहलगाम पर कहा कि जैसे ही आतंकी हमला हुआ और जैसे ही सरकार को खबर मिली, तुरंत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा छोड़कर आए, गृह मंत्री ने सीधे श्रीनगर पहुंचकर कैंप किया। इससे ज्यादा कोई त्वरित कार्रवाई नहीं हो सकती। प्रधानमंत्री ने जिस तरह से CCS की बैठक बुलाई और तमाम कदम उठाए, उससे साफ जाहिर है कि यह मामला सरकार की वरीयता और सबसे बड़ी प्राथमिकता है। निश्चित रूप से आतंकी हमले के जिम्मेदार लोगों को ऐसी सजा मिलेगी जिससे उनकी रूह भी कांप उठेगी।
- 28 April 2025 10:25 AM IST
जम्मू-कश्मीर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने किया पहलगाम हमले पर दुख व्यक्त
पहलगाम आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा के विशेष सत्र पर जम्मू और कश्मीर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कहा, "उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की जाएगी जो यहां सैलानी के तौर पर आए थे और यहां से उनकी लाशें गई हैं। ये बहुत ही दुखद है। इसके खिलाफ हम एकजुट हैं। यही आज का एजेंडा है। जिस प्रकार सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव लाया, हम उसका स्वागत करते हैं। अगर यहां भी ऐसा प्रस्ताव लाया जाए तो हमें खुशी होगी।"
- 28 April 2025 10:17 AM IST
पाकिस्तान के साथ होनी चाहिए बात- खुर्शीद अहमद शेख
जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने के लिए एक दिवसीय सत्र बुलाया। अवामी इत्तेहाद पार्टी के नेता खुर्शीद अहमद शेख ने कहा, "हमने इस हमले की निंदा ही नहीं की बल्कि इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किए। हम भी कहते हैं कि बातचीत (पाकिस्तान के साथ) होनी चाहिए। बातचीत से ही हल निकलेगा। सामूहिक दंड नहीं होना चाहिए। सैकड़ों की संख्या में नौजवानों को समन किया है जो इस समय पुलिस स्टेशन में बंद हैं। लेकिन हमने पहले भी देखा है कि सामूहिक दंड मुद्दे का हल नहीं है।
- 28 April 2025 10:12 AM IST
भारत- पाक बॉर्डर पर बीएसएफ अलर्ट, ग्रामीणों से की गई खास अपील
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए टेरर अटैक के बाद पाकिस्तान-भारत बॉर्डर से सटे गांवों में बीएसएफ अलर्ट मोड में है। पंजाब के गुरदासपुर जिले के सीमावर्ती गांव में भी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गश्त बढ़ा दी है। अधिकारियों ने गांव के लोगों को अलर्ट रहने के लिए कह दिया है। सुरक्षा बल ने किसानों को भी जल्द से जल्द अपनी फसलों की कटाई करने के लिए कह दिया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पहलगाम में 26 पर्यटकों की मौत के बाद केंद्र सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर चुकी है।
- 28 April 2025 9:54 AM IST
रोहिणी सेक्टर-17 अग्निकांड 'आप’ नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार पर लगाया संवेदनहीनता का आरोप
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-17 की झुग्गियों में रविवार को लगी भीषण आग के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज समेत कई नेता देर रात घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इस हादसे में मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जिसे लेकर ‘आप’ नेताओं ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
- 28 April 2025 9:42 AM IST
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिए बयान पर रॉबर्ट वाड्रा की सफाई, 'मैं भारत के साथ खड़ा हूं और हमेशा खड़ा रहूंगा'
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना पर अपने पुराने बयान को लेकर विवादों में आए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैं भारत के साथ खड़ा हूं और हमेशा खड़ा रहूंगा। सोमवार को उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि मैं ये शब्द पूरी ईमानदारी और सच्चाई के साथ लिख रहा हूं। इसलिए मैं चाहता हूं कि इसे उसी भावना से लिया जाए। वाड्रा ने कहा कि मैंने पहले जो कहा उसे उसके संपूर्ण संदर्भ में पूरी तरह से नहीं समझा गया है क्योंकि मेरे इरादों की गलत व्याख्या की गई है।
- 28 April 2025 9:25 AM IST
नियंत्रण रेखा पर फिर गोलीबारी, भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
आतंकवाद पर हो रहे प्रहार से घबराया पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी करने से बाज नहीं आ रहा है। 27-28 अप्रैल की रात पाकिस्तान की सेना ने एक बार फिर से नियंत्रण रेखा के पार से गोलीबारी की है। बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान की सेना ने अब नियंत्रण रेखा के उस पार से कुपवाड़ा और पुंछ के सीमावर्ती इलाकों में फायरिंग की है। भारतीय सेना ने जवाबी फायरिंग करते हुए पाकिस्तान को इस गोलीबारी का करारा जवाब दिया है।
- 28 April 2025 9:17 AM IST
दिल्ली में 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, 10 दिनों के अंदर दूसरी वारदात
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीलमपुर में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जहां जोगी बस्ती के अंदर 20 वर्षीय समीर नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि समीर बीती रात अपने घर से नानी के घर जाने के लिए निकला था। नानी के घर से चंद कदम की दूरी पर ही अज्ञात बदमाशों ने समीर को गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस उसे जग प्रवेश चंद्र हॉस्पिटल लेकर पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- 28 April 2025 9:08 AM IST
महाराष्ट्र के भंडारा में हादसा, कार की ट्रक से टक्कर में चार लोगों की मौत
महाराष्ट्र के भंडारा में एक सड़क हादसा सामने आया है, जहां चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह भीषण दुर्घटना मुंबई-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भंडारा शहर के निकट बेला गांव में बीती रात हुई। बताया जा रहा है कि एक बोलेरो गाड़ी रायपुर से नागपुर की ओर जा रही थी। जब गाड़ी बेला गांव के पास पहुंची, तभी नागपुर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के समय गाड़ी में पांच लोग सवार थे, जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।
- 28 April 2025 8:55 AM IST
यमन की राजधानी पर अमेरिकी हवाई हमलों में 8 लोगों की मौत
यमन की हूती-नियंत्रित राजधानी सना पर हाल में हुए अमेरिकी हवाई हमलों में आठ लोगों की मौत हो गई। हूती-संचालित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एक बयान में यह जानकारी साझा की। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस हमले में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। उत्तरी सना के बानी अल-हरिथ जिले में अमेरिकी लड़ाकू विमानों की बमबारी में तीन घरों के मलबों में दबे लोगों की तलाश बचाव दल द्वारा की जा रही है।
Created On :   28 April 2025 8:00 AM IST