Breaking News: आज की बड़ी खबरें 29 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 29 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
29 जुलाई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 29 July 2025 3:50 PM IST

    हमें पाकिस्तान से खतरा है, तो चीन राक्षस है अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी के प्रमुख और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने चीन के विषय पर सरकार को सावधान किया है। लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि हमें चीन से उतना ही खतरा है जितना हमारे देश को आतंकवाद से खतरा है। लोकसभा में अखिलेश यादव ने कहा कि पाकिस्तान से आतंकवाद आ रहा है, लेकिन इस मुल्क के पीछे चीन खड़ा है, जिससे हमें सावधान रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी ने हमेशा देश की सरकारों को चेताया है कि हमारा खतरा पाकिस्तान नहीं है, बल्कि चीन है। न सिर्फ वह (चीन) समय-समय पर हमारी जमीन छीन रहा है, बल्कि हमारे बाजार को भी छीनने का काम कर रहा है।

  • 29 July 2025 3:31 PM IST

    बिहार कैबिनेट की बैठक में 41 प्रस्तावों की मिली स्वीकृति, पत्रकारों की पेंशन राशि बढ़ाई गई

    बिहार मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में पत्रकारों की पेंशन राशि बढ़ाने के सरकार के फैसले को मंजूरी दे दी गई। पत्रकारों की पेंशन राशि 6,000 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 41 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बैठक के बाद मीडियाकर्मियों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में खेलकूद को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा फैसला लिया गया है। राजगीर स्थित खेल अकादमी के लिए 1131 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इससे राज्य में खेल सुविधाओं का विस्तार होगा और युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण के अवसर मिलेंगे।

  • 29 July 2025 3:25 PM IST

    'ऑपरेशन सिंदूर' बीच में क्यों रोका? अखिलेश यादव ने पूछा, सरकार किस दबाव में आई

    समाजवादी पार्टी के प्रमुख और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने मंगलवार को सदन में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा में हिस्सा लिया। उन्होंने पाकिस्तान को जवाब देने के लिए भारतीय सेना की प्रशंसा की। साथ ही, अखिलेश यादव ने पहलगाम में पर्यटकों की सुरक्षा और 'संघर्ष विराम' जैसे विषयों पर सवाल खड़े किए। 'ऑपरेशन सिंदूर' पर अखिलेश यादव ने भारतीय सेना का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि सेना ने अपना ऑपरेशन शुरू किया और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह किया।

  • 29 July 2025 3:15 PM IST

    संजय निषाद बोले, 'भारत-पाकिस्तान मैच में हमारे खिलाड़ी दिखाएंगे दम', 'ऑपरेशन सिंदूर' पर भी विपक्ष को आड़े हाथों लिया

    उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर सवाल उठाने वाले विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। वहीं एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर भी अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि भारत के खिलाड़ी पाकिस्तान को हराने का दम रखते हैं।

  • 29 July 2025 3:10 PM IST

    रिलीज हुआ जेम्स कैमरून की मच अवेटेड 'अवतार: फायर एंड ऐश' का ट्रेलर

    हॉलीवुड की फिल्म अवतार को अन्य देशों के साथ भारत में भी बहुत पसंद किया गया था। इसके पहले पार्ट की सफलता को देखते हुए, इसका दूसरा पार्ट अवतार- द वेय ऑफ वॉटर 16 दिसंबर 2022 के रिलीज किया गया था। इन दोनों पार्ट को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और कमाई के मामले में भी फिल्म ने सभी को पीछे छोड़ दिया था। इसके बाद ही अप्रैल में तीसरे पार्ट फिल्म 'अवतार फायर एंड ऐश' की अनाउंसमेंट कर दी गई थी। अब 'अवतार' के तीसरे पार्ट 'अवतार 3' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 

  • 29 July 2025 2:54 PM IST

    कनाडा के न्यूफाउंडलैंड में विमान दुर्घटना, एक भारतीय की मौत

    टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कनाडा के न्यूफाउंडलैंड में एक वाणिज्यिक सर्वेक्षण विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 26 जुलाई की शाम को कनाडा के न्यूफाउंडलैंड स्थित डियर लेक हवाई अड्डे के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने मंगलवार को बताया कि इस दुर्घटना में एक भारतीय नागरिक गौतम संतोष की मौत हो गई।

  • 29 July 2025 2:35 PM IST

    ऐसे क्लब से जुड़ना चाहता था, जो 'टॉप-3' में शामिल हो फ्लोरियन विर्ट्ज

    प्रीमियर लीग 2025-26 सीजन से पहले फ्लोरियन विर्ट्ज ने लिवरपूल में अपने ट्रांसफर को लेकर बताया कि यह उनके लिए एक आसान फैसला था। विर्ट्ज ने खुलासा किया है कि वह उस क्लब का हिस्सा बनना चाहते थे, जो दुनिया के शीर्ष तीन क्लबों में शुमार है। लिवरपूल एफसी ने बायर लेवरकूजन से विर्ट्ज को साइन किया। 22 वर्षीय मिडफील्डर ने रेड्स के साथ लॉन्ग-टर्म कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किया है। अब वह अपने पूर्व लेवरकूजन साथी जेरेमी फ्रिमपोंग के साथ दोबारा एक ही टीम में खेलते नजर आएंगे।

  • 29 July 2025 2:30 PM IST

    'ऑपरेशन सिंदूर' क्यों सरकार ने बीच में रोका? अमित शाह ने सदन को बताया

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के पीछे की वजह बताई। लोकसभा को बताया कि आतंकवादियों को जवाब देने के लिए भारत पड़ोसी देश में 100 किलोमीटर अंदर गया। वहां जाकर 9 अड्डों और 100 से अधिक आतंकियों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। गृह मंत्री ने 'संघर्ष विराम' पर उठते सवालों का भी जवाब दिया। विपक्ष ने सवाल उठाया कि हम अच्छी स्थिति में थे, तो फिर युद्ध क्यों नहीं किया? अमित शाह ने जवाब दिया, "युद्ध के कई परिणाम होते हैं। युद्ध सोच समझकर करना पड़ता है।"

  • 29 July 2025 2:20 PM IST

    अमित शाह का आरोप, कहा- 'नेहरू ने अक्साई चिन का 30 हजार वर्ग किमी का हिस्सा चीन को दिया'

    लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर मंगलवार को भी चर्चा जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व पीएम नेहरू ने 30 हजार वर्ग किमी 'अक्साई चिन' चीन को दे दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान अक्साई चिन के 30 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को चीन को सौंपने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने भारत-चीन के बीच हुए युद्ध का जिक्र करते हुए कहा, "1962 में चीन के साथ युद्ध में क्या हुआ? 30 हजार वर्ग किलोमीटर अक्साई चिन चीन को दे दिया गया।"

  • 29 July 2025 2:09 PM IST

    लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान सपा सांसद अखिलेश यादव ने सत्ता पर साधा निशाना

    लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "आखिर ऐसी क्या वजह थी कि सरकार को युद्धविराम की घोषणा करनी पड़ी? हमें तो उम्मीद थी कि सरकार खुद ही इसकी घोषणा कर देगी। लेकिन चूंकि उनकी गहरी दोस्ती है, इसलिए सरकार ने अपने दोस्त(डोनाल्ड ट्रंप) से ही युद्धविराम की घोषणा करने को कहा।"

Created On :   29 July 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story