Breaking News: आज की बड़ी खबरें 30 जून 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 30 Jun 2025 5:57 PM IST
बीएसएफ और भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, पाकिस्तानी गाइड को पकड़ा
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और भारतीय सेना ने राजौरी जिले के तारकुंडी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षा बलों ने राजौरी के तारकुंडी में सीमा रेखा के पास से एक पाकिस्तानी गाइड को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और भारतीय सेना के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया, जो जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के चार हथियारबंद आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने में मदद कर रहा था।
- 30 Jun 2025 5:28 PM IST
तेलंगाना में भाजपा को बड़ा झटका, विधायक टी राजा सिंह का पार्टी से इस्तीफा
तेलंगाना के गोशामहल से भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी नेतृत्व के फैसले से असहमति जताते हुए भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उनका यह फैसला रामचंदर राव को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मीडिया रिपोर्टों के बाद सामने आया है।
- 30 Jun 2025 5:20 PM IST
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट थाने को लेकर बड़ा फैसला, 1 करोड़ की लीज रेट माफ
ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) की बोर्ड बैठक में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। इस एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए बनाए जाने वाले थाने में लगने वाला लीज रेट पूरी तरीके से माफ कर दिया गया है, जिसकी राशि तकरीबन एक करोड़ रुपए है। इस महत्वपूर्ण बैठक में ज्यूरिख एयरपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर्स, सीईओ ऑफ नियाल और नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
- 30 Jun 2025 5:19 PM IST
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट थाने को लेकर बड़ा फैसला, 1 करोड़ की लीज रेट माफ
ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) की बोर्ड बैठक में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। इस एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए बनाए जाने वाले थाने में लगने वाला लीज रेट पूरी तरीके से माफ कर दिया गया है, जिसकी राशि तकरीबन एक करोड़ रुपए है। इस महत्वपूर्ण बैठक में ज्यूरिख एयरपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर्स, सीईओ ऑफ नियाल और नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
- 30 Jun 2025 5:00 PM IST
भारत बनाम इंग्लैंड वो दो मौके, जब एक ही टेस्ट पारी में बने 700 प्लस रन
भारत इंग्लैंड के बीच साल 1932 से अब तक कुल 137 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें दो बार पारी में 700 से ज्यादा रन बने।इनमें एक बार भारत ने यह कारनामा किया, तो एक बार इंग्लैंड ने पारी में 700 से ज्यादा रन बनाए। आइए, इन मुकाबलों के बारे में जानते हैं... 1) भारत (759/7 पारी घोषित)- यह मुकाबला 16-20 दिसंबर 2016 के बीच चेन्नई में खेला गया था, जिसमें भारत ने अपनी पहली पारी 759/7 के स्कोर पर घोषित कर दी।
- 30 Jun 2025 4:47 PM IST
बिहार में पसमांदा समाज को एनडीए सरकार ने आरक्षण दिया सम्राट चौधरी
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के महागठबंधन की सरकार बनने पर वक्फ संशोधन कानून को 'कूड़ेदान' में फेंके जाने वाले बयान पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद प्रमुख लालू यादव के परिवार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि वे (तेजस्वी यादव) कोई नई बात नहीं कह रहे हैं।
- 30 Jun 2025 4:38 PM IST
हिंदी भाषा विवाद रोहित पवार का सरकार पर हमला, सुप्रिया सुले को अमित शाह की बधाई को बताया शिष्टाचार
महाराष्ट्र में 'हिंदी' पर राजनीति नहीं थम रही है। विपक्ष के भारी विरोध के बीच सरकार ने रविवार को प्राथमिक स्कूल में हिंदी को अनिवार्य तीसरी भाषा बनाने का फैसला वापस ले लिया। विपक्ष इसे अपनी जीत बता रहा है। शरद पवार की अध्यक्षता वाले एनसीपी (एसपी) के विधायक रोहित पवार ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र में जब भी मराठी भाषा के खिलाफ कुछ लाया जाता है तो यहां के लोग उसे स्वीकार नहीं करते।
- 30 Jun 2025 4:20 PM IST
पीएम मोदी ने तेलंगाना की दवा फैक्ट्री हादसे पर जताया दुख, मृतकों के परिजनों को दो लाख रूपए देने की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि तेलंगाना के संगारेड्डी की दवा फैक्ट्री हादसे से बेहद दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
- 30 Jun 2025 3:46 PM IST
केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने ममता सरकार पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, "8 महीने के अंतराल में पश्चिम बंगाल में दो ऐसी घटनाएं हुईं, पहला आर जी कर मामला और दूसरा कोलकाता लॉ कॉलेज में। एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद बहुत सी ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं और ममता बनर्जी चुप बैठी हैं। इसलिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में 4 भाजपा नेताओं की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन करके यहां भेजा है। मैं इस टीम को संबंधित जगहों पर लेकर जाऊंगा। इस कमेटी के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष को एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी।"
- 30 Jun 2025 3:35 PM IST
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "तेजस्वी यादव एक ऐसे राजनेता हैं, जो जमीन से उठकर नहीं आए हैं। उनके माता-पिता पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं। ये सत्ता के लिए हर प्रकार का समझौता कर सकते हैं। बिहार की जनता को कलंकित करने वाले लालू यादव के परिवार के लोग हैं। ये तुष्टीकरण की राजनीति में बिहार को बंगाल और बांग्लादेश बनाना चाहते हैं।"
Created On :   30 Jun 2025 8:02 AM IST