Breaking News: आज की बड़ी खबरें 5 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 5 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव
5 अगस्त 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 5 Aug 2025 5:23 PM IST

    जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देना वाजिब मांग पवन बंसल

    जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के छह साल पूरे हो गए। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता पवन बंसल ने केंद्र शासित प्रदेश के हालात नहीं बदलने पर चिंता जताई। साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग दोहराई। कांग्रेस नेता पवन बंसल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना भारतीय जनता पार्टी का अपना एक मुद्दा था, जिसको उन्होंने पूरा कर दिया। बेशक इससे फायदा होता है या नहीं, यह लंबी चर्चा का विषय है, लेकिन यह हो चुका है। देखने वाली बात यह है कि भाजपा अनुच्छेद 370 हटाते समय जो कहती थी, वो वादे पूरे हुए कि नहीं। वो कहते थे कि इससे वहां के हालात अच्छे हो जाएंगे, लेकिन उन्होंने एक अहम प्रांत को केंद्र शासित प्रदेश बना रखा है।

  • 5 Aug 2025 5:15 PM IST

    नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक, 7 महीनों में डॉग बाइट के एक लाख से ज्यादा मामले

    नोएडा की सड़कों पर आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आम लोगों के लिए अब सड़कों पर चलना भी खतरे से खाली नहीं है। बीते 7 महीनों में पालतू और आवारा कुत्तों द्वारा काटे जाने के 1 लाख 8 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। जिला अस्पताल और अन्य सरकारी संस्थानों में एंटी रैबिज वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या में भारी इजाफा देखा गया है।

  • 5 Aug 2025 5:10 PM IST

    जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देना वाजिब मांग पवन बंसल

    जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के छह साल पूरे हो गए। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता पवन बंसल ने केंद्र शासित प्रदेश के हालात नहीं बदलने पर चिंता जताई। साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग दोहराई। कांग्रेस नेता पवन बंसल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना भारतीय जनता पार्टी का अपना एक मुद्दा था, जिसको उन्होंने पूरा कर दिया। बेशक इससे फायदा होता है या नहीं, यह लंबी चर्चा का विषय है, लेकिन यह हो चुका है। देखने वाली बात यह है कि भाजपा अनुच्छेद 370 हटाते समय जो कहती थी, वो वादे पूरे हुए कि नहीं। वो कहते थे कि इससे वहां के हालात अच्छे हो जाएंगे, लेकिन उन्होंने एक अहम प्रांत को केंद्र शासित प्रदेश बना रखा है।"

  • 5 Aug 2025 5:02 PM IST

    'रांझणा' एआई विवाद आनंद एल राय के समर्थन में फरहान अख्तर, बोले- 'मैं क्रिएटर के साथ'

    साल 2013 की हिट फिल्म ‘रांझणा’ के तमिल वर्जन ‘अंबिकापति’ के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से बदले गए अंत ने बॉलीवुड में विवाद खड़ा कर दिया है। फिल्म के निर्माता, इरोज इंटरनेशनल ने निर्देशक आनंद एल. राय और लीड एक्टर धनुष की सहमति के बिना फिल्म का अंत बदलकर इसे 1 अगस्त को फिर से रिलीज किया। इस कदम को कई एक्टर्स ने गलत और रचनात्मकता के साथ खिलवाड़ बताया है। फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता-निर्माता फरहान अख्तर ने इस मामले में आनंद एल. राय का समर्थन किया है।

  • 5 Aug 2025 4:51 PM IST

    भारतीय युद्धपोतों ने फिलीपींस की नौसेना के साथ संयुक्त समुद्री अभ्यास किया

    भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस दिल्ली (गाइडेड मिसाइल विध्वंसक), आईएनएस शक्ति (फ्लीट टैंकर) और आईएनएस किलटन (पनडुब्बी रोधी युद्धपोत) ने फिलीपींस के मनीला बंदरगाह का दौरा सफलतापूर्वक संपन्न किया है। यहां भारत और फिलीपींस की नौसेनाओं ने एक संयुक्त समुद्री अभ्यास किया। इस संयुक्त समुद्री अभ्यास के दौरान दोनों देशों ने एंटी-एयर, एंटी-सतह और एंटी-सबमरीन ड्रिल्स का आयोजन किया। मंगलवार को नौसेना ने यह दौरा संपन्न होने की जानकारी दी।

  • 5 Aug 2025 4:41 PM IST

    सत्येंद्र जैन को झूठा आरोप लगाकर बदनाम किया गया सौरभ भारद्वाज

    वरिष्ठ नेता और पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन को क्लीन चिट मिलने के बाद मंगलवार को भी आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। 'आप' के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सत्येंद्र जैन को अभी आधा न्याय मिला है। उन्हें पूरा न्याय तब मिलेगा, जब झूठे आरोप लगाकर उनको बदनाम करने वालों के ऊपर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हमारी मांग है कि सत्येंद्र जैन पर झूठा आरोप लगाकर उनको बदनाम करने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता और तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता और एलजी, सीबीआई के अफसरों के ऊपर भी मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

  • 5 Aug 2025 4:30 PM IST

    आयरिश स्पिनर एमी मैग्वायर को मिली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से गेंदबाजी की अनुमति

    आयरलैंड की युवा स्पिनर एमी मैग्वायर को गेंदबाजी एक्शन के सफल पुनर्मूल्यांकन के बाद, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है। इस साल 10 जनवरी को राजकोट में भारत के खिलाफ आईसीसी महिला चैंपियनशिप के पहले वनडे के दौरान मैग्वायर के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया था। इसके बाद 21 जनवरी को यूनाइटेड किंगडम के लॉफबोरो स्थित आईसीसी एक्रेडिटेड टेस्टिंग सेंटर में उनका गेंदबाजी मूल्यांकन किया गया। यहां पता चला कि एमी के गेंदबाजी एक्शन में एल्बो एक्सटेंशन आईसीसी के अवैध गेंदबाजी नियमों के तहत अनुमत 15 डिग्री के स्तर से अधिक है।

  • 5 Aug 2025 4:21 PM IST

    उत्तराखंड के हल्द्वानी में 10 साल के मासूम की हत्या, शव के टुकड़े कर जमीन में गाड़ा

    उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक 10 साल के बच्चे का शव जमीन में दफन मिला, जबकि उसका सिर गायब था। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। कई टुकड़ों में काटकर बच्चे के शव को जमीन में गाड़ा गया था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिम खेड़ा की है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी खूब करण मौर्या अपने परिवार के साथ गौलापार के पश्चिम खेड़ा में रहते हैं। उनका 10 वर्षीय बेटा अमित मौर्य सोमवार को लापता हो गया था। वह किराने की दुकान पर निकला था और फिर घर नहीं लौटा। बेटा गायब होने से परिवार के लोग परेशान थे। पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई थी।

  • 5 Aug 2025 4:04 PM IST

    जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और 35A खत्म होने की 6 वीं वर्षगाठ पर PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का विरोध प्रदर्शन

     PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा, "आज का दिन न केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश के लिए काला दिन है... आज के दिन संसद में देश के संविधान की धज्जियां उड़ा दी गई थी। सरकार ने बहुमत का इस्तेमाल करके जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35A खत्म कर दिया था... मैं अपने देश के लोगों से कहना चाहती हूं कि जाग जाओ..

  • 5 Aug 2025 3:38 PM IST

    भदनपुर में युवक की हत्या से सनसनी फैली

    बदेरा थाना क्षेत्र के भदनपुर में युवक की हत्या से सनसनी फैल गई, तो वहीं पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह मनटोलवा यात्री प्रतीक्षालय के पास 30 से 35 वर्षीय युवक की अर्धनग्न लाश पड़ी मिली, जिसके शरीर पर अंडरवियर और शर्ट के अलावा कुछ नहीं था।

Created On :   5 Aug 2025 8:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story