Breaking News: आज की बड़ी खबरें 6 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 6 Aug 2025 2:45 PM IST
केंद्रीय विमानन मंत्री को बताई छिंदवाड़ा में एयरपोर्ट की जरूरत
सांसद बंटी विवेक साहू ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री किंजारापु राममोहन नायडू से मुलाकात की है। सांसद ने केन्द्रीय मंत्री से छिंदवाड़ा में चिन्हित की गई एयरपोर्ट की जमीन पर हवाई पट्टी के निर्माण के लिए पत्र सौंपकर निवेदन किया है।
- 6 Aug 2025 2:35 PM IST
वेटिंग इतनी बढ़ गई कि सामान्य रिजर्वेशन टिकट मिलना बंद हुए
रक्षाबंधन पर्व पर ट्रेन से छिंदवाड़ा पहुंचने के लिए कन्फर्म टिकट मिलना आसान नहीं होगा। हालात यह हैं कि भोपाल से छिंदवाड़ा की ओर आने वाली ट्रेनों में पर्व के दौरान की कुछ तिथियों पर कन्फर्म रिजर्वेशन टिकट तो छोड़ दें, वेटिंग टिकट मिलना भी बंद हो गया है।
- 6 Aug 2025 2:24 PM IST
ब्लड ट्रांसफ्यूजन के क्रॉस मैच के लिए मरीज की जगह ले लिया बेटे का रक्त
जिला अस्पताल के वॉर्ड क्रमांक 2 में भर्ती मरीज का होने वाले ट्रांसफ्यूजन के क्रॉस मैच के लिए जरूरी ब्लड सैम्पल पेशेंट की बजाय उसके बेटे का ले लिया गया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब ब्लड इश्यू के लिए फॉर्म ब्लड बैंक पहुंचा।
- 6 Aug 2025 2:15 PM IST
20 दिन से गायब दो बेटियां, गले में तख्ती लेकर जनसुनवाई में पहुंचे अभिभावक
अपनी दो मासूूम बेटियों की पिछले 20 दिनों से तलाश कर रहे अभिभावक मंगलवार को जनसुनवाई में तख्ती लगाकर पहुंचे। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह से गुहार लगाते हुए अभिभावकों ने उनकी बेटियों को ढूंढने में मदद मांगी।
- 6 Aug 2025 2:05 PM IST
निसंतान दंपति ने 50 हजार में बच्चे की कराई थी चोरी
अपने जिगर के टुकड़े जैसे मासूम बच्चे को चार माह बाद गोद में पाकर मां और पिता की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े । बेटे की किलकारी से सूने पड़े घर में मानो फिर से खुशियां लौट आई। दरअसल, बरघाट के पौनारकला गांव से चार माह पहले दो साल का बच्चा चोरी हो गया था।
- 6 Aug 2025 1:55 PM IST
तीन बड़े निजी स्कूलों के सामने बच्चें को उतारने पर लगाई पाबंदी
एक ही समय पर लगने व छूटने वाले जबलपुर रोड पर स्थित चार बड़े निजी स्कूलों में से तीन के समय में जिला प्रशासन ने बदलाव कर दिया है। वहीं, स्कूली आटो-बस आदि वाहनों से छात्र-छात्राओं को स्कूलों के बाहर सडक़ पर उतारने पर पाबंदी लगा दी गई है।
- 6 Aug 2025 1:45 PM IST
पेंच के अलीकट्टा की घटना, हाथियों की मदद से मिला शव
पेंच टाइगर रिजर्व के कोर एरिया के अलीकट्टा क्षेत्र में एक बाघ ने बाघिन की जान ले ली। घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। मंगलवार को शव का पीएम करवाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
- 6 Aug 2025 1:35 PM IST
जिला अस्पताल का देखा कोना-कोना
एनक्वास एवं मुस्कान सर्टिफिकेशन के लिए सोमवार को तीन सदस्यीय असेसर की टीम जिला अस्पताल पहुंची। टीम ने अस्पताल के कोने-कोने का निरीक्षण किया। सभी 21 विभागों में पहुंची टीम ने इस दौरान क्वालिटी इम्प्रूवमेंट के लिए फीडबैक भी दिए।
- 6 Aug 2025 1:25 PM IST
सागौन की तस्करी करते एक गिरफ्तार, तीन आरोपी मौके से हुए फरार
मप्र राज्य वन विकास निगम के कान्हीवाड़ा रेंज की टीम ने जेवनारा गांव के पास सागौन की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि मौके से तीन आरोपी फरार हो गए। आरोपी से सागौन की पांच सिल्लियां जब्त की गई हैं।
- 6 Aug 2025 1:15 PM IST
मध्यप्रदेश में आज 06-अगस्त-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीज़ल का कारोबार औसतन 92.74 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल, 5 अगस्त 2025 से मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमतें पिछले महीने 31 जुलाई, 2025 को औसतन 92.71 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में 0.02 प्रतिशत की वृद्धि है।
Created On :   6 Aug 2025 8:00 AM IST