Breaking News: आज की बड़ी खबरें 7 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 7 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
7 July 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटी खास बातें। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 7 July 2025 7:17 PM IST

    ओडिशा कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस ने भाजपा आईटी सेल के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में भाजपा के आईटी सेल को ब्लॉक करने की मांग की है। मामला कथित तौर पर सैनेटरी पैड को लेकर राहुल गांधी का एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से जुड़ा है।


  • 7 July 2025 6:15 PM IST

    चुनाव आयोग की एसआईआर प्रक्रिया से कई मतदाता नहीं दे पाएंगे वोट असदुद्दीन ओवैसी

    बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य में मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की घोषणा की। राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग के इस फैसले पर आपत्ति जताई है। इस बीच एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी। असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर हमने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को पत्र लिखा था, जिसे लेकर चुनाव आयोग ने मिलने के लिए समय दिया था। इसी क्रम में उनकी मुलाकात चुनाव आयोग से हुई।


  • 7 July 2025 6:11 PM IST

    बलूच मानवाधिकार कार्यकर्ता की जबरन गिरफ्तारी, कई संगठनों ने की निंदा

    पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों के बीच पाकिस्तान की काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) ने बलूच मानवाधिकार कार्यकर्ता गुलजार दोस्त को जबरन हिरासत में ले लिया। इस घटना की कई मानवाधिकार संगठनों ने कड़ी निंदा की है। मानवाधिकार संगठन बलूच यकजैती कमेटी (बीवाईसी) की कार्यकर्ता सामी दीन बलूच ने गुलजार दोस्त की "जबरन गिरफ्तारी" को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि गुलजार दोस्त को सोमवार तड़के बलूचिस्तान के केच जिले के तुर्बत स्थित उनके घर से सीटीडी ने जबरन उठा लिया।

  • 7 July 2025 6:07 PM IST

    पुरानी रंजिश के चलते कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला

    रांझी थाना क्षेत्र स्थित मढ़ई में पुरानी रंजिश के चलते विवाद करते हुए युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने व उसके माता-पिता से मारपीट करने वाले पर मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह मामूली विवाद के चलते गोहलपुर, पनागर व गोराबाजार में भी चाकूबाजी की वारदातें हुईं। जानकारी के अनुसार मढ़ई निवासी अभिषेक गोंटिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके घर के पास पड़ोस में रहने वाला संजू कोल पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज कर रहा था। उसने रोका तो संजू घर गया और कुल्हाड़ी लेकर आया और उसके सिर व हाथ में हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान अभिषेक के माता-पिता बीच-बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट कर आरोपी भाग गया। हमले में घायल अभिषेक को इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

  • 7 July 2025 5:45 PM IST

    नोएडा प्राधिकरण का किसानों ने किया घेराव, भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

    भारतीय किसान परिषद के बैनर तले सोमवार को सैकड़ों की संख्या में किसानों ने एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण का घेराव किया। किसानों की बड़ी संख्या को देखते हुए पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड पर थी और उन्होंने बैरिकेड कर किसानों को प्राधिकरण के गेट पर ही रोक लिया। इसके बाद किसान वहीं धरने पर बैठ गए। भारतीय किसान परिषद के किसानों ने पहले से यह रणनीति तैयार कर ली थी कि वे सोमवार को नोएडा अथॉरिटी पर प्रदर्शन के लिए पहुंचेंगे और उसके बाद पंचायत करेंगे, जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

  • 7 July 2025 5:38 PM IST

    'आपकी कहानी हमें आज भी प्रेरणा देती है', कैप्टन विक्रम बत्रा को याद कर भावुक हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा

    बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा को उनकी शहादत के दिन याद किया। कैप्टन विक्रम बत्रा ने 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी। वह 'ये दिल मांगे मोर!' जैसे जोश से भर देने वाले नारे के लिए भी जाने जाते हैं। सोमवार को अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में कैप्टन विक्रम बत्रा पहाड़ियों पर खड़े होकर कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं।

  • 7 July 2025 5:30 PM IST

    गुजरात में 675 लाभार्थियों के साथ पीएमएफएमई योजना का सफल कार्यान्वयन

    कृषि प्रधान देश होने के कारण भारत के पास फूड प्रोसेसिंग (खाद्य प्रसंस्करण) क्षेत्र में अग्रणी बनने का सुनहरा अवसर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को प्राथमिकता देने के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की हैं, जिनमें से एक महत्वपूर्ण योजना है- प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारिकीकरण (पीएमएफएमई) योजना।

  • 7 July 2025 5:20 PM IST

    हसीना सरकार के पूर्व कानून मंत्री की बढ़ी मुश्किलें, दो दिनों की पुलिस रिमांड

    बांग्लादेश की एक अदालत ने सोमवार को पूर्व कानून मंत्री अनीसुल हक को अवैध हथियार रखने के आरोप में दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। यह मामला आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। ढाका मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट मोहम्मद मिन्हाजुर रहमान ने पुलिस द्वारा दायर रिमांड याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिया। यह जानकारी ढाका मेट्रोपॉलिटन सेशंस जज कोर्ट के अतिरिक्त लोक अभियोजक अजीजुल हक दिदार ने प्रमुख बांग्लादेशी समाचार पत्र के हवाले से दी।

  • 7 July 2025 5:10 PM IST

    'राजा साहब' वीरभद्र सिंह छह बार संभाली प्रदेश की कमान, आधुनिक हिमाचल के माने जाते हैं शिल्पकार

    एक ऐसा शख्स जो सिर्फ एक प्रदेश का विधायक, सांसद या मुख्यमंत्री ही नहीं, उससे कहीं बढ़कर हिमाचल प्रदेश की आत्मा था। जनसेवा उनकी धड़कनों में बसती थी। शिमला की वादियों में 8 जुलाई 2021 की सुबह एक अजीब-सा खालीपन था, मानो पहाड़ों ने अपना सबसे ऊंचा शिखर खो दिया हो। यह दिन केवल एक राजनेता के जाने का नहीं था, बल्कि हिमाचल की राजनीति, संस्कृति और जनभावनाओं के एक युग के अंत था।

  • 7 July 2025 3:00 PM IST

    विशाल मेगा मार्ट राइट टाउन में आखिर नहीं सुधरे हालात नोटिस जारी

    दिल्ली के करोल बाग में शुक्रवार को विशाल मेगा मार्ट के स्टोर में आग लगने से दो लोगों की मौत के बाद भी जबलपुर के स्टोर्स के हालात नहीं सुधरे हैं।

Created On :   7 July 2025 8:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story