उज्जैन में 102.5 एफएम पर मालवी संस्कृति को मिलेगा नया मंच, सीएम ने की आकाशवाणी प्रसारण की शुरुआत

उज्जैन में 102.5 एफएम पर मालवी संस्कृति को मिलेगा नया मंच, सीएम ने की आकाशवाणी प्रसारण की शुरुआत
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को उज्जैन में आकाशवाणी केंद्र से स्थानीय प्रसारण का विधिवत शुभारंभ किया। अब उज्जैन और आसपास के लोग 102.5 एफएम पर लोकल रेडियो सुन सकेंगे।

उज्जैन, 26 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को उज्जैन में आकाशवाणी केंद्र से स्थानीय प्रसारण का विधिवत शुभारंभ किया। अब उज्जैन और आसपास के लोग 102.5 एफएम पर लोकल रेडियो सुन सकेंगे।

कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन और आकाशवाणी के महानिदेशक राजीव कुमार जैन भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से उज्जैन जैसे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक शहर को यह बड़ी सौगात मिली है। उन्होंने बताया कि आकाशवाणी आजादी से पहले से ही कला, संस्कृति और इतिहास को सहेजने का सबसे भरोसेमंद माध्यम रहा है। अब उज्जैन का अपना स्थानीय प्रसारण शुरू होने से यहां के कलाकारों, संगीतकारों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बहुत बड़ा मंच मिलेगा।

आकाशवाणी के महानिदेशक राजीव कुमार जैन ने बताया कि आज से ही उज्जैन से रोजाना करीब 6 घंटे का स्थानीय प्रसारण शुरू हो गया है। अभी तक जो विविध भारती का रिले आता था, उसका समय थोड़ा कम किया जाएगा और उसकी जगह उज्जैन और मालवा अंचल के लिए खास कार्यक्रम आएंगे। सबसे खास बात यह है कि कई कार्यक्रम स्थानीय मालवी बोली में होंगे, ताकि गांव-देहात के लोग भी अपनेपन का अहसास करें।

उन्होंने बताया कि आकाशवाणी इस समय 23 भाषाओं और 182 बोलियों में प्रसारण करता है और दुनिया का सबसे बड़ा रेडियो नेटवर्क है। हमारा मकसद हमेशा से बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय रहा है और उज्जैन केंद्र भी इसी भावना से काम करेगा।

कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक, नगर निगम महापौर मुकेश टटवाल, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि और आकाशवाणी के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

उज्जैनवासियों में इस नई शुरुआत को लेकर खुशी का माहौल है। लोग कह रहे हैं कि अब महाकाल की नगरी की आवाज दूर-दूर तक गूंजेगी और मालवी संस्कृति को नई पहचान मिलेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Nov 2025 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story