दिल्ली सौतेले पिता से था नाराज तो बैंक खाते से निकाल लिए 26 लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली सौतेले पिता से था नाराज तो बैंक खाते से निकाल लिए 26 लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने आजादपुर मंडी में सौतेले पिता के खाते से 26.32 लाख रुपए निकालने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आरोपी ने ये रकम चार महीनों में पिता के बैंक खाते से निकाली।

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने आजादपुर मंडी में सौतेले पिता के खाते से 26.32 लाख रुपए निकालने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आरोपी ने ये रकम चार महीनों में पिता के बैंक खाते से निकाली।

आरोपी की पहचान बीए स्नातक और पूर्व बीपीओ कर्मचारी शिवम शर्मा के रूप में हुई है। उसे 25 अक्टूबर को एसीपी अनिल शर्मा की निगरानी में इंस्पेक्टर सुभाष चंद्रा और उनकी टीम ने गहन जांच के बाद गिरफ्तार किया।

पुलिस ने अपने प्रेस नोट में कहा, "आरोपी के पास से 100 ग्राम सोना मिला है और उसके एचडीएफसी बैंक खाते के 3 लाख रुपए फ्रीज कर दिए गए हैं।"

पुलिस ने बताया कि आजादपुर मंडी में 68 वर्षीय पूर्व पार्किंग संचालक ऑनलाइन लेनदेन की ज्यादा जानकारी नहीं रखता है। उसने अपने सौतेले बेटे को अपने बैंक लेनदेन का प्रबंधन सौंपा था। इसी भरोसे का फायदा उठाकर शिवम ने एक सुनियोजित डिजिटल धोखाधड़ी को अंजाम दिया।

23 मार्च को जब पिता अपनी पहली पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे, शिवम ने उसके बैंक खाते से जुड़ा सिम कार्ड चुरा लिया।

इसके बाद उसने एक फर्जी यूपीआई आईडी बनाई। अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिए सोने के सिक्के खरीदे और उन्हें दीवार पर लगी अलमारी में छिपा दिया। उसने साइबर कैफे संचालकों के जरिए लगभग 6 लाख रुपए भी भेजे और उन्हें 10 प्रतिशत तक कमीशन देने का वादा किया।

घटना को अंजाम देने के बाद उसने सिम कार्ड और अपना मोबाइल नष्ट कर दिया। शिवम ने धोखाधड़ी से अनजान होने का नाटक करते हुए अपने पिता की साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कराने में भी मदद की।

जांचकर्ताओं ने कहा कि इसका कारण गहरी पारिवारिक नाराजगी थी। अपने पिता की दूसरी शादी से पैदा हुआ बेटा शिवम खुद को उस समय अलग-थलग महसूस करने लगा, जब उसके पिता ने परिवार का पार्किंग व्यवसाय अपनी पहली शादी से हुए बड़े बेटे को सौंप दिया।

पूछताछ के दौरान शिवम ने शुरू में आरोपों से इनकार किया, लेकिन बाद में अपना गुनाह कबूल कर लिया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Oct 2025 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story