खेल: 'चोटों' के कारण आए खालीपन को इस सीजन भरने में रहे असफल पंत

चोटों के कारण आए खालीपन को इस सीजन भरने में रहे असफल  पंत
चोटों ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को संघर्ष करने पर मजबूर किया। यही था कप्तान ऋषभ पंत का आकलन, जब सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हारकर उनकी टीम प्लेऑफ की दौड़ से आधिकारिक रूप से बाहर हो गई।

लखनऊ, 20 मई (आईएएनएस)। चोटों ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को संघर्ष करने पर मजबूर किया। यही था कप्तान ऋषभ पंत का आकलन, जब सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हारकर उनकी टीम प्लेऑफ की दौड़ से आधिकारिक रूप से बाहर हो गई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने ओपनर्स मिचेल मार्श और एडन मारक्रम की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 205 रन बनाए। लेकिन कप्तान पंत के मुताबिक यह स्कोर "कम से कम 10 रन कम" था, जिसे अभिषेक शर्मा की 20 गेंदों में 59 रनों की तूफानी पारी ने 10 गेंद शेष रहते धराशायी कर दिया।

पंत ने कहा, "यह हमारे लिए सबसे अच्छा सीजन नहीं रहा। टूर्नामेंट की शुरुआत से ही हमें पता था कि चोटों के चलते टीम में बहुत सी कमियां हैं। हमने तय किया था कि हम उन पर बात नहीं करेंगे, लेकिन उन्हें भर पाना मुश्किल हो गया।"

पंत का इशारा उन प्रमुख खिलाड़ियों की लगातार गैरहाज़िरी की ओर था जो टीम के कोर का हिस्सा थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान पूरा सीजन नहीं खेल पाए, वहीं तेज गेंदबाज मयंक यादव, जिन्हें एलएसजी ने रिटेन किया था, ज्यादातर वक्त बाहर रहे। मयंक ने बीच में वापसी की लेकिन पूरी तरह फिट न होने के कारण फिर से पीठ की चोट से जूझते हुए बाहर हो गए। अन्य महंगे खिलाड़ी आवेश खान और आकाश दीप भी फिटनेस समस्याओं से जूझे और सीजन के मध्य में ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सके।

पंत ने कहा, "हमने जिस तरह से नीलामी की योजना बनाई थी, अगर वही बॉलिंग अटैक हमारे पास होता तो कहानी कुछ और होती। लेकिन यही क्रिकेट है। कई बार चीजें आपके पक्ष में होती हैं, कई बार नहीं। जिस तरह से टीम ने प्रयास किया उस पर हमें गर्व होना चाहिए। हमें नकारात्मक बातों से ज्यादा सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान देना चाहिए।"

जब पंत से पूछा गया कि इस सीजन में टीम को क्या सकारात्मक संकेत मिले, तो उन्होंने कहा, "बैटिंग में हमारे पास काफी ताकत है, यह सबसे बड़ा पॉजिटिव है। गेंदबाजों ने भी अच्छी लाइन-लेंथ में गेंदबाजी की। हालांकि थोड़ी बहुत असंगतता थी। हमने हर स्थिति में सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की।"

उन्होंने आगे कहा, "हमने सीजन की शुरुआत में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, कई खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया और हम कमजोरियों को छुपाने की कोशिश करते रहे। लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा, प्रतिस्पर्धी टीमों के मुकाबले हमारे लिए गति बनाए रखना और कठिन होता गया।"

एलएसजी के लिए इस सीजन की एक प्रमुख खोज रहे दिग्वेश राठी, जो दिल्ली से आने वाले 25 वर्षीय लेगस्पिनर हैं। अपने डेब्यू आईपीएल सीजन में उन्होंने 12 मैचों में 14 विकेट चटकाए, और 8.08 की किफायती इकॉनमी रेट बनाए रखी। सोमवार के मुकाबले में उन्होंने 37 रन देकर दो विकेट लिए और टीम के सबसे बेहतर गेंदबाज साबित हुए।

पंत ने कहा, "राठी इस सीजन में हमारे लिए बहुत अच्छा उभरे हैं। जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की वह देखना शानदार रहा। वह इस सीजन के सकारात्मक पक्षों में से एक हैं। हमें एक टीम के तौर पर कई क्षेत्रों में और सुधार करने की जरूरत है ताकि हम लगातार बेहतर बन सकें।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 May 2025 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story