धर्म: सावन की यह शिवरात्रि सभी मनोकामनाएं करती है पूरी, कल होगा जलाभिषेक

सावन की यह शिवरात्रि सभी मनोकामनाएं करती है पूरी, कल होगा जलाभिषेक
सभी शिवभक्तों ने सावन का महीना पूरी भक्ति-भाव के साथ मनाया। ऐसे में देशभर के सभी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। वैसे तो एक साल में कई शिवरात्रि आती हैं मगर सावन मास की शिवरात्रि बेहद खास मानी जाती है।

नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। सभी शिवभक्तों ने सावन का महीना पूरी भक्ति-भाव के साथ मनाया। ऐसे में देशभर के सभी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। वैसे तो एक साल में कई शिवरात्रि आती हैं मगर सावन मास की शिवरात्रि बेहद खास मानी जाती है।

2 अगस्त को देशभर में फाल्गुन मास की शिवरात्रि का त्‍योहार मनाया जाएगा, जिसका भक्‍तों को पूरे माह से इंतजार है। अब तक लगभग सभी कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर अपने-अपने शहर पहुंच चुके हैं। जो कल सुबह शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगे।

वैसे तो सालभर में लगभग 10 से ज्‍यादा शिवरात्रि आती हैं मगर सावन में आने वाली शिवरात्रि का अपना एक विशेष ही महत्‍व है।

इस मास की शिवरात्रि कई तरह से खास है। कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव ने सृष्टि की रक्षा के लिए हलाहल पी लिया था। ऐसी भी मान्‍यता है कि इस माह भगवान खुद धरती पर आते है।

बता दें कि सावन की इस शिवरात्रि में भगवान पर जल चढ़ाने के कई तरह के चौंकाने वाले फायदे भी होते हैं। भक्‍त इस सावन के माह में ही कांवड़ लेकर आते हैं।

ऐसी मान्‍यता है कि जो व्‍यक्ति सावन में नियमित तौर पर शिव का जलाभिषेक करता है, उसकी औढरदानी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

शिव पुराण में कहा गया है कि सावन शिवरात्रि का व्रत करने से आपको पूरे सावन की पूजा के बराबर का फल मिलता है। इससे व्‍यक्ति का मन तो शुद्ध होता ही है साथ में परिवार में भी खुशियां आती है। इस दिन दान का भी विशेष महत्‍व है। इस दिन रुद्राक्ष, काले तिल, देसी घी और शिवलिंग पर चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा चढ़ाना बेहद ही शुभ माना जाता है। शिवभक्‍त इस खास दिन पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक कर सकते हैं।

लोगोंं में इस बात को लेकर भी कन्‍फ्यूजन बना हुआ है कि आखिर शिवरात्रि का व्रत कब रखा जाए। हिंदू पंचांग के अनुसार सावन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 2 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 26 मिनट से आरंभ होकर अगले दिन 3 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में भक्‍त 2 अगस्‍त को उपवास रखना श्रेयस्कर होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Aug 2024 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story