अपराध: गाजियाबाद में छात्रा ने हाई राइज बिल्डिंग से कूदकर दी जान

गाजियाबाद में छात्रा ने हाई राइज बिल्डिंग से कूदकर दी जान
गाजियाबाद में रविवार रात दसवीं क्लास की एक छात्रा ने हाई राइज बिल्डिंग के सातवें फ्लोर से कूद कर जान दे दी। शुरुआती जांच में पता चला है कि मां की डांट की वजह से उसने अपने पड़ोस वाले हाई राइज सोसाइटी की बिल्डिंग के सातवें फ्लोर से छलांग लगाई है।

गाजियाबाद, 15 जुलाई (आईएएनएस)। गाजियाबाद में रविवार रात दसवीं क्लास की एक छात्रा ने हाई राइज बिल्डिंग के सातवें फ्लोर से कूद कर जान दे दी। शुरुआती जांच में पता चला है कि मां की डांट की वजह से उसने अपने पड़ोस वाले हाई राइज सोसाइटी की बिल्डिंग के सातवें फ्लोर से छलांग लगाई है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, छात्रा रविवार को अपनी सहेली के घर गई थी, जहां से निकलने में उसे देर हो गई। जिसके बाद उसकी मां ने उसे डांटा। माना जा रहा है कि इसी वजह से छात्रा ने अपनी जान दे दी।

ये पूरा मामला कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम स्थित गौर होम्स सोसाइटी का है। स्वर्ण जयंती पुरम में 15 वर्षीय अंशिका त्यागी अपनी मां के साथ नाना-नानी के घर में रहती थी। उसकी मां का पिता से तलाक हो चुका है।

रविवार को अंशिका अपनी सहेली के घर गई थी। वहां से वापस घर आने में लेट हो गया। इस पर मां ने उसको फोन कर डांट दिया। इसके बाद छात्रा मोबाइल लेकर अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद अंशिका बिना बताए ही घर से निकल गई और रात साढ़े 8 बजे गौर होम्स सोसाइटी में पहुंच गई। जहां वो डी बिल्डिंग के सातवें फ्लोर से नीचे कूद गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि अगर अंशिका उसे सोसाइटी में नहीं रहती थी तो समिति के अंदर उसे कैसे एंट्री मिल गई।

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने मृतका के परिजनों से पूछताछ की है। इसमें उन्होंने सहेली के घर से लेट आने और पढ़ाई नहीं करने पर अंशिका को डांटने की बात कही है। पुलिस छात्रा के मोबाइल की भी जांच कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 July 2024 11:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story