क्रिकेट: 'द ओवल' टेस्ट भारत की पहली पारी 224 रन पर सिमटी, गस एटकिंसन ने झटके 5 विकेट

लंदन, 1 अगस्त (आईएएनएस)। 'द ओवल' टेस्ट के दूसरे दिन पहले सत्र के शुरुआती ओवरों में ही भारतीय टीम पहली पारी में 224 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने 5 विकेट लिए।
भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत 6 विकेट पर 204 रन से की थी। करुण नायर 52 रन पर नाबाद थे। खेल शुरू होने के कुछ ओवर बाद ही 218 के स्कोर पर भारतीय टीम को नायर के रूप में सातवां झटका लगा। नायर 57 रन बनाकर जोश टंग की गेंद पर आउट हुए। उनके साथ नाबाद रहे वाशिंगटन सुंदर भी 26 रन बनाकर आउट हुए। दोनों के आउट होने के बाद भारतीय पारी 224 पर सिमट गई। सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा अपना खाता नहीं खोल पाए, जबकि आकाश दीप शून्य पर नाबाद लौटे।
पहले दिन भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया था। जायसवाल 2 और केएल राहुल 14 रन बनाकर आउट हुए। साईं सुदर्शन 38 रन बनाकर आउट हुए, जबकि गिल 21 रन बनाकर रन आउट हुए थे। जडेजा 9 और ध्रुव जुरेल 19 रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने शानदार गेंदबाजी की। इस गेंदबाज ने 21.4 ओवर में सिर्फ 33 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा जोश टंग ने 3 विकेट लिए। क्रिस वोक्स को 1 विकेट मिला था।
रिपोर्ट लिखे जाने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी की शुरुआत धुआंधार तरीके से की है और 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 76 रन बना लिए हैं।
भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। सीरीज में बराबरी के लिए टीम इंडिया को यह टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। इसके लिए भारतीय टीम को इंग्लैंड को पहली पारी में जल्द से जल्द समेटना होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Aug 2025 5:09 PM IST