राष्ट्रीय: बाड़मेर ज्योति मल्होत्रा का वीडियो आया सामने, थार रेगिस्तान में रहने वाले लोगों से की मुलाकात

बाड़मेर, 20 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो भारत-पाक सीमा क्षेत्र में सामरिक दृष्टि से संवेदनशील जगह से बनाया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ज्योति ने बाड़मेर के थार रेगिस्तान में भारत-पाक सीमा के निकट मुनाबाव रेलवे स्टेशन और झेलून गांव जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में तीन दिन बिताए थे।
ज्योति ने यह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल 'ट्रैवल विद जो' पर अपलोड किया था। जिसमें वो सीमावर्ती गांव के लोगों की जीवनशैली के बारे में बताती हुई नजर आ रही हैं।
ज्योति ने बाड़मेर के बॉर्डर क्षेत्र में कई रातें गुजारीं और थार के रेगिस्तान में रुककर स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। उन्होंने बॉर्डर क्रॉस करने की प्रक्रिया और सीमा के उस पार की स्थिति के बारे में सवाल पूछे, जैसे "पाकिस्तान कितनी दूर है?" और "बॉर्डर के उस पार क्या दिखता है?"
ज्योति ने यहां के स्थानीय लोगों से पाकिस्तान के संबंध में कई सवाल पूछे। उन्होंने पूछा कि क्या आपका कोई रिश्तेदार पाकिस्तान में है, तो जवाब में कहा गया है कि हां, हमारे रिश्तेदार पाकिस्तान में हैं।
ज्योति वीडियो में भारत और पाकिस्तान की सीमा पर लगे तार के बाड़ों की ओर इशारा करती हुई कहती हैं कि उस तरफ पाकिस्तान है और इस तरह हिंदुस्तान है। अगर आप उस तरफ जाएंगे, तो आप पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हो जाएंगे। वहां पर आपको पाकिस्तानी आर्मी चहलकदमी करते दिखेगी।
इस दौरान ज्योति सीमावर्ती इलाके में रहने वाले कई लोगों के घरों में जाती हैं और उनसे पूछती हैं कि वो अपना जीवन कैसे जी रहे हैं। ज्योति इनके घर में जाकर इन लोगों से घुल मिल जाती हैं। ज्योति यहां एक घर में बकरी का दूध भी निकालती है।
बता दें कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। ज्योति की गिरफ्तारी पंजाब के मलेरकोटला से पकड़ी गई गजाला नामक महिला से पूछताछ के बाद हुई, जिसमें जासूसी नेटवर्क से जुड़े कई अन्य लोगों के नाम सामने आए थे। ज्योति मल्होत्रा पर जासूसी और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का गंभीर आरोप है। वह अपने ट्रैवल यूट्यूब चैनल के लिए जानी जाती हैं। गिरफ्तारी के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, ज्योति पिछले दो वर्षों में तीन बार पाकिस्तान, एक बार चीन, यूएई, बांग्लादेश, भूटान और थाईलैंड की यात्रा कर चुकी हैं। जांच में पता चला कि दो साल पहले वह पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी दानिश के संपर्क में आई थीं।
पाकिस्तान यात्रा के दौरान ज्योति ने वहां के खुफिया अधिकारियों और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों से मुलाकात की। भारत लौटने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर संवेदनशील जानकारी साझा की और पाकिस्तान की सकारात्मक छवि बनाने का प्रयास किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 May 2025 5:31 PM IST