मुंबई में दिनदहाड़े फायरिंग, एक व्यक्ति घायल
मुंबई, 19 नवंबर (आईएएनएस)। मुंबई के कांदिवली पश्चिम इलाके में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे एक व्यक्ति पर दिनदहाड़े गोली चलाई गई। इस घटना में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर ने दो राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, घायल व्यक्ति का नाम अभी गोपनीय रखा गया है। उसे तुरंत नजदीकी शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने बताया कि एक गोली उसके पेट में और दूसरी पैर में लगी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घटना कांदिवली पश्चिम के महावीर नगर इलाके में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोपहर में अचानक एक व्यक्ति बाइक पर आया और पीड़ित व्यक्ति पर करीब से दो फायर किए। फायरिंग की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग दुकानों और घरों में छिप गए। हमलावर ने हेलमेट पहना हुआ था, इसलिए उसका चेहरा साफ नहीं दिखा।
सूचना मिलते ही कांदिवली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। हमलावर की बाइक का नंबर भी कुछ कैमरों में कैद हुआ है, जिसकी मदद से उसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह पुरानी रंजिश का मामला लग रहा है। दोनों पक्षों के बीच पहले भी झगड़े की बात सामने आ रही है। फिर भी हर पहलू की जांच की जा रही है। आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।
इलाके में फायरिंग की घटना ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। स्थानीय लोग पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा कड़ी करने की मांग कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Nov 2025 10:38 PM IST












