क्रिकेट: वनडे सीरीज से पहले पाकिस्तान को झटका, वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हुए फखर जमान

लॉडरहिल, 4 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान वेस्टइंडीज दौरे पर आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं। यह बल्लेबाज हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण वेस्टइंडीज के विरुद्ध तीसरे टी20 मैच में नहीं खेल सका।
सोमवार (भारतीय समयानुसार) को कैरेबियन टीम के विरुद्ध तीसरे टी20 मैच के लिए खुशदिल शाह को फखर जमान के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में चुना गया।
फखर जमान को यह चोट दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ फील्डिंग के दौरान लगी थी। इसके बाद मेडिकल टेस्ट में उनके बायीं हैमस्ट्रिंग में हल्के खिंचाव का पता चला।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पुष्टि की है कि फखर जमान 4 अगस्त को पाकिस्तान लौटेंगे। लाहौर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में पीसीबी की मेडिकल टीम उनकी चोट की निगरानी करेगी। पीसीबी ने अभी तक यह नहीं बताया कि वनडे टीम के लिए किसी अन्य खिलाड़ी की घोषणा होगी, या नहीं।
फखर जमान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती दो टी20 मैचों में 28 और 20 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन इसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए।
35 वर्षीय फखर इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी चोटिल हुए थे। उस घटना में, फखर पहले मैच की दूसरी ही गेंद पर कवर ड्राइव लगाने के बाद तेजी से दौड़ते समय दर्द से कराह उठे थे। अगले ही दिन उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया।
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच 14 रन से जीता। अगले मैच को वेस्टइंडीज ने दो विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
फ्लोरिडा में सोमवार को खेले गए तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में पाकिस्तान ने चार विकेट खोकर 189 रन बनाए। साहिबजादा फरहान ने 53 गेंदों में 74 रन की पारी खेली, जबकि सईम अयूब ने 49 गेंदों में 66 रन जोड़े।
इसके जवाब में वेस्टइंडीज निर्धारित ओवरों में छह विकेट गंवाकर 176 रन ही बना सकी। टीम के लिए एलिक एथनाज ने 60 रन बनाए, जबकि शेरफन रदरफोर्ड ने 51 रन की पारी खेली। पाकिस्तान ने मैच 13 रन से अपने नाम कर लिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Aug 2025 12:57 PM IST