राजनीति: भाजपा चुनाव आयोग के साथ मिलकर खुल्लमखुल्ला वोट चोरी का प्रयास कर रही है कृष्णा अल्लावारु

पटना, 4 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर कहा कि भाजपा चुनाव आयोग के साथ मिलकर एसआईआर के जरिए खुल्लम खुल्ला वोट चोरी का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि जब से एसआईआर प्रक्रिया शुरू की गई है, उसी दिन से सारा विपक्ष एक आवाज में एकजुट होकर इसे एक स्कैम बता रहा है। यह वोट चोरी का एक प्रयास है। गलत तरीके से मतदाता सूची में नाम जोड़े गए हैं और गलत तरीके से नाम काटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने इस प्रक्रिया में कोई पारदर्शिता नहीं रखी है। यह चुनाव और वोट की सीधे चोरी है।
उन्होंने कहा कि पहले जमाने में बूथ कैप्चरिंग की जाती थी और आज भाजपा चुनाव आयोग के साथ मिलकर मतदाता सूची की ही कैप्चरिंग कर रही है। इसका हम सभी विरोध कर रहे हैं, क्योंकि यह संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करता है। कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने आगे चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आयोग न निष्पक्ष है और न ही पारदर्शी है। इस कारण हम लोग एसआईआर का विरोध कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जो काम कर रहा है, उसे देश और बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा, "मतदाता सूची में गलत तरीके से लाखों वोट चढ़ाए गए हैं। खुलेआम बीएलओ अपने हस्ताक्षर कर फॉर्म जमा कर रहे थे, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। जो प्रक्रिया चुनाव आयोग ने लिखित में जारी की है, उस प्रक्रिया के अनुकूल न तो वोटर जोड़े गए हैं और न काटे गए हैं।"
उन्होंने कहा कि ऊपर से नीचे सभी पदाधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इन लोगों पर कार्रवाई नहीं होगी और केवल विपक्ष को टारगेट किया जाएगा, तो पारदर्शिता और निष्पक्षता की कमी और भी ज्यादा हो जाती है। इसका विरोध हम करते रहेंगे। हम लोग वोटरों के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Aug 2025 3:59 PM IST