- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बीच सड़क से स्ट्रीट डॉग को उठा ले...
Jabalpur News: बीच सड़क से स्ट्रीट डॉग को उठा ले गया तेंदुआ
- नयागांव बरगी हिल्स रोड पर अलसुबह घटना
- कई बार सोसायटी के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी तेंदुओं के वीडियो मिल चुके हैं
- मोबाइल से तस्वीरें और वीडियो लेने का प्रयास किया तब तक तेंदुआ झाड़ियों में ओझल हो चुका था।
Jabalpur News: एमपीईबी स्थित नयागांव से बरगी हिल्स रोड पर रविवार की सुबह करीब 6 बजे एक तेंदुए ने स्ट्रीट डॉग का शिकार कर लिया। प्रत्यक्षदर्शी रसल चौक निवासी अभिषेक केसकर ने बताया कि वह प्रत्येक रविवार को सुबह सपरिवार तिलवाराघाट में नर्मदा दर्शन के लिए पहुंचते हैं। सुबह नर्मदा पूजन करने के बाद जब वे लोग कार से वापस लौट रहे थे, तभी उनकी कार के सामने कुछ दूरी पर एक नीम के पेड़ से अचानक एक तेंदुआ कूदकर रोड पर आया और समीप घूम रहे स्ट्रीट डॉग को जबड़े में फंसाकर दूसरी तरफ झाड़ियों के अंदर ले गया। अभिषेक के अनुसार इस घटना के दौरान वे और उनका परिवार स्तब्ध रह गया।
उन्होंने जब तक मोबाइल से तस्वीरें और वीडियो लेने का प्रयास किया तब तक तेंदुआ झाड़ियों में ओझल हो चुका था। घटना के बाद अभिषेक ने कुछ राहगीरोेें को भी इस घटना की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि नयागांव, ठाकुरताल और आसपास के पहाड़ी इलाके में विगत कुछ वर्षों से लगातार तेंदुओं का मूवमेंट बना हुआ है। कई बार तेंदुए नयागांव सोसायटी के रहवासी एरिया में दिख चुके हैं, जिसको लेकर वन विभाग ने कई बार पिंजरे लगाकर उन्हें पकड़ने का प्रयास भी किया था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।
नयागांव सोसायटी के अध्यक्ष रजत भार्गव ने बताया कि वर्ष 2019 से नयागांव इलाके में तेंदुओं का मूवमेंट शुरू हुआ था, जो अभी तक जारी है। श्री भार्गव के अनुसार आए दिन बंगलों में काम करने वाले, सिक्योरिटी गार्ड और ड्राइवर्स तेंदुओं के दिखने की सूचनाएं उन्हें देते रहते हैं। इसके अलावा कई बार सोसायटी के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी तेंदुओं के वीडियो मिल चुके हैं, जिन्हें वन विभाग को सौंपा जा चुका है।
खमरिया में सियारों का खौफ
इसी तरह खमरिया से पनागर मार्ग पर इन दिनों सियारों के कई झुंड सक्रिय हैं, जो इस मार्ग से गुजरने वालों के लिए खौफ का कारण बने हुए हैं। आए दिन ये सियार के झुंड अचानक सड़क पर आकर खड़े हो जाते हैं, जिसके कारण बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। रिठौरी निवासी महेश रजक ने बताया कि शनिवार की रात भी एक बाइक सवार इन सियारों की वजह से अनियंत्रित होकर बुरी तरह घायल हुआ था। इस संबंध में वन विभाग पनागर को लगातार सूचनाएं दी जाती हैं, लेकिन आज तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई।
आंगन में बैठी नागिन को देख दहशत में आया परिवार
त्रिमूर्ति नगर स्थित कृष्णा कॉलोनी क्षेत्र में दीपक स्थापक के मकान में ढाई फीट लम्बी नागिन निकलने से दहशत फैल गई। नागिन आंगन में बैठी रही, यदि घर में प्रवेश कर जाती तो मुश्किलें बढ़ सकती थीं, इसलिए परिवार को रतजगा करना पड़ा। सूचना पर मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ शिवा सोनी ने नागिन को पकड़ा और जंगल में छोड़ा, तब कहीं जा कर लोगों ने राहत की सांस ली। सर्प विशेषज्ञ ने बताया नागिन कोबरा प्रजाति की थी।
Created On :   4 Aug 2025 6:19 PM IST