बॉलीवुड: शेखर कपूर ने बेटी कावेरी को जन्मदिन की दी बधाई, बताया अपनी 'सबसे बड़ी दौलत'

शेखर कपूर ने बेटी कावेरी को जन्मदिन की दी बधाई, बताया अपनी सबसे बड़ी दौलत
फिल्ममेकर शेखर कपूर ने अपनी बेटी कावेरी के 24वें जन्मदिन पर एक भावुक नोट लिखा और उन्हें अपनी 'सबसे बड़ी दौलत' बताया। उन्होंने कहा कि उनके लिए असली दौलत पैसों या चीजों में नहीं है, बल्कि उनके जीवन के अनुभव में है।

मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्ममेकर शेखर कपूर ने अपनी बेटी कावेरी के 24वें जन्मदिन पर एक भावुक नोट लिखा और उन्हें अपनी 'सबसे बड़ी दौलत' बताया। उन्होंने कहा कि उनके लिए असली दौलत पैसों या चीजों में नहीं है, बल्कि उनके जीवन के अनुभव में है।

शेखर ने इंस्टाग्राम पर अपनी और कावेरी की एक पुरानी फोटो पोस्ट की। इसमें कावेरी काफी छोटी नजर आ रही हैं।

कैप्शन में अपनी बेटी को जन्मदिन की बधाई देते हुए शेखर कपूर ने लिखा, "मेरी दौलत सिर्फ मेरी कामयाबियों में नहीं, बल्कि मेरी नाकामियों में भी है। मेरी दौलत उन लोगों में भी है, जिन्हें मैंने जाना और खो दिया। मेरी दौलत उस दर्द और तकलीफ में भी है जो जिंदगी जीने में मिली, उतनी ही, जितनी खुशी में। मेरी दौलत उन प्यार भरे लम्हों की यादों में भी है, जो मुझे मिले और जो मैंने दूसरों को दिए। लेकिन मेरी दौलत इसमें भी है कि मैंने उन खुशियों भरे पलों और लोगों को जाने भी दिया।"

उन्होंने कहा कि उनकी दौलत उन सभी सपनों में भी है जो पूरे हुए और जो अधूरे रह गए।

उन्होंने कहा, "मेरी दौलत उन चाहतों में भी है, जिन्होंने मेरे अंदर जुनून जगाया।"

फिल्ममेकर ने आगे कहा, "मेरी दौलत उन सभी जुनूनों में है, जो मैंने कभी महसूस किए या जाहिर किए। और उनमें भी, जो मैंने महसूस तो किए लेकिन कभी कह नहीं पाया। मेरी दौलत हर उस पल की खुशी में भी है, और उन गलतियों के पछतावे में भी, जो मैंने किए या बस सोचे ही। वो बोझ भी मेरी दौलत है। मेरी दौलत हर उस सांस में है जो मैंने कभी ली। हर सांस में शक, सवाल, उम्मीदें, सपने और डर भी थे और वो सब मेरी दौलत हैं।"

उन्होंने पोस्ट में कहा, "लेकिन मेरी दौलत उन सभी रोमांच में भी है जिनमें मैंने जान-बूझकर या अनजाने में हिस्सा लिया। और उन डर को न मानने में भी मेरी दौलत है। लेकिन मेरी सबसे बड़ी दौलत तुम हो। इस कायनात में कुछ भी तुमसे मुकाबला नहीं कर सकता। तुम उस डोर जैसी हो जो मेरे पतंग को तूफान में संभालती हो। तुमने मेरी जिंदगी को मकसद दिया।"

उन्होंने लिखा, "यह सारी दौलत, ये सारे सपने, ये सारे साहसिक अनुभव, मैं तुम्हें सौंपता हूं ताकि तुम इन्हें हवा में उड़ा सको, जैसे मैंने किया था। तुम्हें बहुत प्यार करता हूं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Aug 2025 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story