राजनीति: भाजपा गरीबों के मताधिकार को छीनने की कोशिश कर रही है वीरेंद्र सिंह

नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद वीरेंद्र सिंह ने बिहार में विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा एसआईआर के जरिए गरीबों के मताधिकार को छीनने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि यह देश संविधान से चलता है। चुनाव आयोग एक स्वतंत्र और संवैधानिक संस्था है, जिसे कुछ विशेष अधिकार और जिम्मेदारियां दी गई हैं। इन जिम्मेदारियों में यह भी शामिल है कि देश के नागरिकों, चाहे वह अनपढ़ ही क्यों न हो, हर व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाए और उसे मतदान का अधिकार देने के लिए एक सुचारु तंत्र बनाया जाए, ताकि वह अपने मताधिकार का उपयोग कर सके और अपनी पसंद की सरकार चुन सके। लेकिन, इसके विपरीत, भाजपा गरीबों के इस अधिकार को छीनने और उस पर डाका डालने की कोशिश कर रही है। एसआईआर के जरिए पुनरीक्षण में ऐसे दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, जो लोगों के पास आसानी से उपलब्ध ही नहीं हैं।
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है, जिसे चुनाव आयोग ने बेबुनियाद बताया। इसको लेकर उन्होंने कहा कि अब चुनाव आयोग ये बताए कि जिस वोटर कार्ड के जरिए तेजस्वी यादव ने अपने नामांकन का पर्चा भरा था, जिससे वह विधायक बने थे, वह वोटर कार्ड और ईपीआईसी नंबर वैध है या नहीं।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के राहुल गांधी को देश विरोधी बताते हुए पाकिस्तान और बांग्लादेश के मुसलमानों के समर्थन का आरोप लगाया है। इसको लेकर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि देहात में कहावत है कि 'नया मुल्ला प्याज बहुत खाता है', वह नई-नई धार्मिक पार्टी से जुड़े हैं, इसलिए वो प्याज ज्यादा खाएंगे। इतने बड़े घोटाले के आरोपी खुद को पाक-साफ बताते हैं, यह आश्चर्य और हास्यापद है।
उन्होंने एनसीपी (एसपी) के नेता जितेंद्र आव्हाड के सनातन पर दिए गए बयान को लेकर कहा कि सनातन का शाब्दिक अर्थ है पुरातन, जो प्राचीन काल से चला आ रहा हो। हिंदू धर्म सहिष्णु होता है, लेकिन कुछ छद्म हिंदू और भगवाधारी हैं, जो हिंदू धर्म को बदनाम करने के साथ ही राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश करते हैं। इसको लेकर आपत्ति है। कोई भी धर्म आतंक का समर्थक हो नहीं सकता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Aug 2025 3:46 PM IST