बॉलीवुड: मधुर भंडारकर को कैसे आया था फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ बनाने का आइडिया?

मधुर भंडारकर को कैसे आया था फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ बनाने का आइडिया?
मधुर भंडारकर, एक ऐसे फिल्म निर्माता हैं जो अपनी फिल्मों में कठोर और यथार्थवादी कहानियों को दिखाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी कहानियों की खासियत यह है कि वे अक्सर वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित होती हैं और समाज के विभिन्न क्षेत्रों के स्याह पहलुओं को उजागर करती हैं।

मुंबई, 25 अगस्त (आईएएनएस)। मधुर भंडारकर, एक ऐसे फिल्म निर्माता हैं जो अपनी फिल्मों में कठोर और यथार्थवादी कहानियों को दिखाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी कहानियों की खासियत यह है कि वे अक्सर वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित होती हैं और समाज के विभिन्न क्षेत्रों के स्याह पहलुओं को उजागर करती हैं।

उन्होंने 'चांदनी बार', 'पेज-3', 'फैशन', और 'ट्रैफिक सिग्नल' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। 26 अगस्त 1968 को जन्मे मधुर भंडारकर को फिल्म चांदनी बार के लिए सामाजिक मुद्दे पर आधारित बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था। उन्हें फिल्म जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

फिल्में बनाने से पहले वो एक वीडियो पार्लर में कैसेट बेचने का काम करते थे। यहीं से ही मधुर भंडारकर के मन में फिल्में बनाने का सपना जगा। वो दिन रात फिल्में देखते थे। मधुर भंडारकर बांद्रा के एक सिनेमा हॉल में फिल्में देखने जाते थे, उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि अगर उन्हें फिल्म पसंद आ जाती थी तो वो उसके लगातार चारों शो देख डालते थे।

मधुर भंडारकर ने कहा था की फिल्में समाज में जो कुछ होता है, उसी का प्रतिबिंब होती हैं। वह कड़वे सच को दिखाने से पीछे नहीं हटते। उन्होंने खुलासा किया था कि फिल्म चांदनी बार में उन्होंने रियल बार डांसर्स की जिंदगी को दिखाया है। इसके लिए उन्होंने बार डांसर्स की जिंदगी को करीब से देखा था।

यही नहीं, फिल्म 'हीरोइन' की कहानी फिल्म जगत की सच्ची घटनाओं पर आधारित थी। उसका 70 फीसदी हिस्सा उसी पर बेस्ड था। वो अपनी फिल्मों में सच्चाई दिखाने के लिए जाने जाते हैं।

इसी तरह फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ की भी कहानी मॉडल्स की रियल लाइफ पर आधारित थी। यह फिल्म 2015 में आई थी। इसका आईडिया भी उन्हें अपने ऑफिस में आया, जब कर्मचारी ने उनसे पुराने कैलेंडर्स के बारे में पूछा कि इनका क्या करना है।

दरअसल, उद्योगपति विजय माल्या उन्हें कैलेंडर भेजा करते थे। इसमें मॉडल्स की तस्वीरें होती थीं। इनके बारे में जब कर्मचारी ने पूछा तब मधुर भंडारकर को इन मॉडल्स की लाइफ पर फिल्म बनाने का उपाय सूझा।

जब उन्होंने रिसर्च किया तो पाया कि ऐसे फोटोशूट में शामिल होने वाली 99 फीसदी मॉडल्स एक कैलेंडर शूट के बाद गुमनाम हो जाती थीं। सिर्फ 1 प्रतिशत ही मॉडलिंग के क्षेत्र में सफल हो पाती थीं। इसके बाद उन्होंने इस पर फिल्म बनाई, जो पर्दे पर तो नहीं चली, लेकिन फिल्म जगत की एक और सच्चाई लोगों के सामने जरूर आई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Aug 2025 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story