राजनीति: ममता बनर्जी ने हमेशा देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरे में डाला तरुण चुघ
नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)। टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के बांग्लादेशी शरणार्थियों को बंगाल में शरण देने वाले बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने ममता बनर्जी पर देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।
तरुण चुघ ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “ममता बनर्जी अवैध घुसपैठियों को बसाने के लिए जुटी हुई हैं। रोहिंग्या, देश और बंगाल का संतुलन बिगाड़ रहे हैं। केंद्र सरकार सीएए के तहत देश में हिंदू, जैन और बौद्ध धर्म के लोगों को नागरिकता दे रही है। लेकिन, ममता बनर्जी उन्हें नागरिकता देने का विरोध कर रही हैं। यह रवैया उनके दोहरे मापदंड को दिखाता है। उन्होंने हमेशा देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरे में डालने का काम किया है।”
भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस की गतिविधियों में शामिल होने पर लगे प्रतिबंध को खत्म किए जाने के निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा, “दशकों पहले आरएसएस पर प्रतिबंध लगाना असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक कदम था। लेकिन, अब सरकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है। सालों से संघ राष्ट्र निर्माण के काम में लगा हुआ है।”
उन्होंने आगे कहा कि संघ, राष्ट्र को सर्वप्रिय मानने वाला सामाजिक संगठन है। कई बार देश के न्यायालयों द्वारा भी संघ के कार्यों की सराहना की गई है। देश में कुछ लोग ऐसे हैं, जो संघ को सर्टिफिकेट बांट रहे हैं। संघ को किसी भी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।
उन्होंने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहल बजट पर भी बात की। उन्होंने कहा, “पूरे देश को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का 11वां बजट लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। ये बजट गरीबों, महिलाओं और किसानों के जीवन में परिवर्तन लाएगा। पिछले 10 बजटों में देश के 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया गया है। इस बार भी बजट भारत की जनता के लिए फायदेमंद साबित होगा।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 July 2024 4:34 PM IST