बॉलीवुड: क्यों इतनी मेहनत जब 'मरना तो है'?, लोगों के सवाल का मिलिंद सोमन ने दिया जवाब

मुंबई, 29 जून (आईएएनएस)। अभिनेता और फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन इस समय 'फिट इंडिया रन' के तहत मुंबई से गोवा तक की चुनौतीपूर्ण यात्रा पर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस दौड़ के दूसरे और तीसरे दिन की गतिविधियों और अनुभवों को साझा किया। मिलिंद ने बताया कि वह हर दिन 90 किलोमीटर साइकिल चला रहे हैं और 20 किलोमीटर दौड़ रहे हैं। इस यात्रा के दौरान उन्हें लगातार पहाड़ी इलाकों से गुजरना पड़ रहा है।
मिलिंद सोमन ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिनमें उनकी पत्नी अंकिता कोंवर भी साथ नजर आईं। उन्होंने खुलासा किया कि वह हर दिन 90 किलोमीटर साइकिल चला रहे हैं और 20 किलोमीटर दौड़ भी रहे हैं।
अपडेट देते हुए मिलिंद सोमन ने लिखा, "दूसरे और तीसरे दिन में बस पहाड़ ही पहाड़ थे, एक घाट के बाद दूसरा घाट। लगातार 3 दिन तक रोज 90 किलोमीटर साइकिल चलाई और 20 किलोमीटर दौड़ लगाई। काफी अच्छा लग रहा है!"
उन्होंने एक ऐसा सवाल भी बताया जो लोग अक्सर उनसे पूछते हैं, "इतनी मेहनत क्यों करते हो, जब मरना तो एक दिन सबको है?"
इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "रास्ते में मैं कई लोगों से मिलता हूं, उनके साथ सेल्फी लेते हुए पुशअप्स भी करता हूं। लोग पूछते हैं कि इतना क्यों करते हो? मरना ही तो है, लेकिन मेरा मानना है कि अगर मैंने हर उम्र में अपने शरीर और दिमाग की ताकत को पूरी तरह नहीं जाना, तो मैंने असली जिंदगी नहीं जी और भगवान ने जो ताकत दी है, उसके लिए मैंने कृतज्ञता भी नहीं दिखाई।"
बता दें कि मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर को हाल ही में 'साल की सबसे फिट जोड़ी' का खिताब मिला। इस सम्मान पर बात करते हुए, 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' में नजर आए मिलिंद ने कहा कि 15 साल पहले ऐसा अवॉर्ड मिलना तो सोचा भी नहीं जा सकता था। पहले लोग ऐसे विषय पर ध्यान ही नहीं देते थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Jun 2025 11:43 AM IST