राष्ट्रीय: रेलवे के उद्घाटन से मिजोरम की बढ़ेगी कनेक्टिविटी मंत्री लालनघिंगलोवा

रेलवे के उद्घाटन से मिजोरम की बढ़ेगी कनेक्टिविटी मंत्री लालनघिंगलोवा
मिजोरम के खेल एवं पर्यटन मंत्री लालनघिंगलोवा हमार ने प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर खुशी जाहिर की।

आइजोल, 13 सितंबर (आईएएनएस)। मिजोरम के खेल एवं पर्यटन मंत्री लालनघिंगलोवा हमार ने प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर खुशी जाहिर की।

उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है। रेलवे के उद्घाटन से प्रदेश की कनेक्टिविटी राजधानी तक बढ़ेगी। इससे वो सभी लोग भी आकर यहां की सुंदरता का लुत्फ उठा सकेंगे जो अभी तक इससे वंचित हैं। सभी लोगों को यह पता होना चाहिए कि हमारा प्रदेश प्राकृतिक सौंदर्यता से परिपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि अगर कोई भी मिजोरम में आएगा, तो उसे यहां आने के बाद अत्याधिक प्रसन्नता होगी। उसे यहां आकर खुशी मिलेगी।

मंत्री ने आगे कहा कि इन्हीं सब स्थितियों को ध्यान में रखते हुए मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने यहां आकर रेलवे का उद्घाटन करने का फैसला किया। निश्चित तौर पर इससे हमारे प्रदेश की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और हमारे राज्य में लोगों का आवागमन बढ़ेगा। इसके लोग जान सकेंगे कि हमारा मिजोरम किस प्रकार से चौतरफा प्राकृतिक सौंदर्यता से घिरा हुआ है। हमें इस बात का मलाल रहता है कि आज भी अधिकांश लोग मिजोरम की प्राकृतिक सौंदर्यता से अनजान है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, मैं रेलवे के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री के अलावा रेल मंत्री का भी दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। साथ ही, उन सभी लोगों के प्रति भी मैं अपना आभार प्रकट करना चाहूंगा, जिन्होंने इस परियोजना को धरातल पर उतारने की दिशा में अपनी तरफ से 100 फीसद योगदान दिया।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया है। मिजोरम के लिए एक ऐतिहासिक दिन, क्योंकि यह भारत के रेलवे मानचित्र में शामिल हो गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन 8,070 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुई है। यह केंद्र सरकार की विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे और अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाती है। यह रेल लाइन एक चुनौतीपूर्ण पहाड़ी क्षेत्र में बनी है। इसके लिए जटिल भौगोलिक स्थितियों के तहत 45 सुरंगें बनाई गई हैं। इसमें 55 बड़े पुल और 88 छोटे पुल भी शामिल हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Sept 2025 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story