न तो किसानों को फसल का उचित मुआवजा मिल पा रहा है और न ही खाद उमंग सिंघार

न तो किसानों को फसल का उचित मुआवजा मिल पा रहा है और न ही खाद उमंग सिंघार
मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने किसानों को फसल का उचित मुआवजा न मिलने पर हंगामा किया और सदन से बहिर्गमन कर गए। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस लगातार आक्रामक है और सरकार पर हमलावर है। इतना ही नहीं, जब भी मौका मिल रहा है, कांग्रेसी विधायक विधानसभा के अंदर और बाहर हंगामा करने से नहीं चूक रहे हैं।

भोपाल, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने किसानों को फसल का उचित मुआवजा न मिलने पर हंगामा किया और सदन से बहिर्गमन कर गए। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस लगातार आक्रामक है और सरकार पर हमलावर है। इतना ही नहीं, जब भी मौका मिल रहा है, कांग्रेसी विधायक विधानसभा के अंदर और बाहर हंगामा करने से नहीं चूक रहे हैं।

कांग्रेस विधायकों ने गुरुवार को खाद और खराब हुई फसल के मुआवजे का मुद्दा उठाया। इस पर मंत्री की ओर से जो जवाब आया उससे कांग्रेस विधायक असंतुष्ट रहे, परिणामस्वरूप कांग्रेस विधायकों ने हंगामा करते हुए विधानसभा से बहिर्गमन कर दिया। कांग्रेस के विधायकों ने सदन से बाहर निकालने के बाद विधानसभा परिसर में जमकर नारेबाजी की।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का कहना है कि सरकार न तो किसानों को मुआवजा दे पा रही है और न ही किसानों को खाद मिल रही है। लगातार राज्य सरकार गलत जानकारी दे रही है। किसान परेशान हैं और उन्हें अपनी मेहनत का वाजिब हक नहीं मिल पा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि किसान सड़क पर हैं, तो वहीं मुख्यमंत्री किसानों को राहत देने के आंकड़े बता रहे हैं जो सच्चाई से काफी दूर हैं। यह न तो किसानों का कर्ज माफ कर पाए और न ही किसानों को दूसरे तरह की मदद कर पाए।

श्योपुर जिले से कांग्रेस के विधायक जंडेल सिंह ने किसानों के मुआवजे का मुद्दा उठाया था। उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री ने सदन में जो जानकारी दी है वह गलत है, क्योंकि किसानों के खाते में एक रुपया भी नहीं गया है। कांग्रेस लगातार सरकार पर हमले कर रही है और विधानसभा की कार्रवाई शुरू होने से पहले हर रोज अनोखे तरह का प्रदर्शन कर रही है।

कांग्रेस विधायकों ने गुरुवार को भी राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। दरअसल, वर्तमान में राज्य में किसानों की खराब हुई फसल के मुआवजे और खाद का मुद्दा छाया हुआ है। कांग्रेस आरोप लगा रही है कि किसानों को खाद नहीं मिल रही है और रात-रात भर लाइन में लगे रहना पड़ता है, जबकि सरकार का दावा है कि राज्य में किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Dec 2025 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story