सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी केएम आसिफ का पंच, केरल ने मुंबई को 15 रन से हराया
लखनऊ, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। इकाना क्रिकेट स्टेडियम में ग्रुप ए के मुकाबले में केरल ने मुंबई को 15 रन से हरा दिया। केरल की जीत में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज केएम आसिफ की अहम भूमिका रही। आसिफ ने 24 रन देकर 5 विकेट झटके।
केरल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान संजू सैमसन के 28 गेंद पर 1 छक्का और 8 चौकों की मदद से बनाए 46 रन, विष्णु विनोद के 40 गेंद पर 43 रन, मोहम्मद अजहरुद्दीन के 25 गेंद पर 32 और शराफुद्दीन के 15 गेंद पर 35 रन की मदद से टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए।
मुंबई के लिए कप्तान शार्दुल ठाकुर, अथर्व अंकोलेकर, शम्स मुलानी, साइराज पाटिल और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट लिए।
179 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे महज 3 रन बनाकर शराफुद्दीन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने 18 गेंद पर 32, सरफराज खान ने 40 गेंद पर 52 और सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंद पर 32 रन बनाए, लेकिन निचले क्रम की असफलता ने मुंबई को विजयी लक्ष्य से दूर रखा। मुंबई 19.4 ओवर में 163 रन पर सिमट गई।
केरल की तरफ से केएल आसिफ ने 3.4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट लिए। विग्नेश पुथुर ने 2, शराफुद्दीन, एम डी निधिश, और अब्दुल बासित ने 1-1 विकेट लिए।
मुंबई की यह सीजन की पहली हार थी।
केरल की पांचवें मैच में यह तीसरी जीत थी। इस जीत के साथ केरल के 12 अंक हो गए हैं। ग्रुप ए में केरल तीसरे स्थान पर है। 5 मैचों में 4 जीत के साथ मुंबई पहले और 5 मैचों में 4 जीत के साथ आंध्र की टीम दूसरे स्थान पर है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Dec 2025 5:48 PM IST












