टेलीविजन: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीजन 2 को लेकर उत्साहित हैं नमन शॉ, बोले -'पुराने दोस्तों से मुलाकात खास होती है'

मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता नमन शॉ, जिन्होंने लोकप्रिय टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में नकुल विरानी का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं, इस शो की वापसी से बेहद उत्साहित हैं। नमन ने कहा कि इस शो के दोबारा प्रसारण से वह बेहद खुश और उत्साहित हैं।
नमन शॉ वर्तमान में ‘मंगल लक्ष्मी’ में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
पुराने दिनों को याद करते हुए शॉ ने कहा, “उस समय ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ बहुत बड़ा हिट था। 20 साल बाद भी इसकी चर्चा देखना कमाल लगता है। शो का टाइटल ट्रैक सुनते ही पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। उस दौर में टीवी बहुत बड़ा मंच था और इस शो ने हमें जबरदस्त लोकप्रियता दी। इसकी वापसी से फैंस में खासा उत्साह है।”
नमन ने शूटिंग के दिनों की मजेदार यादें भी साझा कीं। उन्होंने बताया, “पुराने को-एक्टर्स से मिलना हमेशा मजेदार होता है। मैं अब ज्यादा संपर्क में नहीं हूं, लेकिन कभी-कभी मुलाकात हो जाती है। मैं पुलकित सम्राट से एक फिल्म के सेट पर मिला, जहां वह अभिनेता थे और मैं प्रोडक्शन टीम में था। मौनी रॉय से पार्टियों में मुलाकात होती है। हितेन तेजवानी के साथ मैंने एक वेब शो में काम किया। पुराने दोस्तों से मिलकर पुरानी बातें याद करना अच्छा लगता है।”
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में स्मृति ईरानी तुलसी विरानी और अमर उपाध्याय मिहिर विरानी के किरदार में फिर से नजर आएंगे। शो में हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद, कमलिका गुहा ठाकुरता, शगुन शर्मा, रोहित सुचंती, अमन गांधी, अंकित भाटिया और तनीषा मेहता जैसे एक्टर्स भी हैं।
नमन के करियर की बात करें तो उन्होंने ‘काव्यांजलि’, ‘कसम से’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कस्तूरी’, ‘कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा’, और ‘साथ निभाना साथिया’ जैसे शो में महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं। ‘मंगल लक्ष्मी’ कन्नड़ सीरियल ‘भाग्यलक्ष्मी’ का रूपांतरण है, जिसमें दीपिका सिंह, सनिका अमित, और शुभम दिप्ता भी हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Aug 2025 12:54 PM IST