दिल्ली हरियाणा की मेडिकल छात्रा से रेप और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज, आरोपी की तलाश जारी

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली के आदर्श नगर थाने में एक 18 वर्षीय एमबीबीएस छात्रा की शिकायत पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।
शिकायतकर्ता जींद (हरियाणा) की निवासी और रोहिणी स्थित डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर मेडिकल कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा है। छात्रा वर्तमान में कॉलेज के छात्रावास में रहती है। उसने हकीकत नगर, पटियाला चौक, जींद निवासी अमनप्रीत पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि 9 सितंबर को अमनप्रीत ने अपने साथियों के साथ दोस्ती और मुलाकात का झांसा देकर उसे नशीला पदार्थ पिलाया। इसके बाद उसे आदर्श नगर के होटल में जबरन बंधक बनाकर रखा गया। वहां उसका यौन उत्पीड़न किया गया और अश्लील तस्वीरें व वीडियो बनाए गए।
आरोपी ने इन तस्वीरों और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल किया। उसने कई बार छात्रा को अपने साथ चलने के लिए मजबूर किया और बार-बार यौन उत्पीड़न, धमकी व मानसिक प्रताड़ना दी।
शिकायत के आधार पर आदर्श नगर थाने में 3 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64(1) और 123 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी अमनप्रीत की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी के ठिकानों का पता लगाने के लिए तकनीकी और मैनुअल जांच की जा रही है।
वहीं, इस घटना ने कॉलेज प्रशासन और स्थानीय लोगों में चिंता पैदा कर दी है। छात्रावास में रहने वाली अन्य छात्राओं और उनके अभिभावकों ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षा और सहायता का आश्वासन दिया है।
साथ ही, लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। जांच में पीड़िता के बयान और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Oct 2025 10:42 AM IST