राजनीति: दिल्ली में कांग्रेस का संगठन को मजबूत करने पर फोकस, देवेंद्र यादव बोले- हम जरूर होंगे कामयाब

दिल्ली में कांग्रेस का संगठन को मजबूत करने पर फोकस, देवेंद्र यादव बोले- हम जरूर होंगे कामयाब
कांग्रेस पार्टी के ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित बाबरपुर में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी।

नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस पार्टी के ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित बाबरपुर में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी।

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आईएएनएस से बातचीत में पार्टी के ‘संगठन सृजन अभियान’ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अब दिल्ली के सभी 14 जिलों में 'संगठन सृजन' पहल के तहत प्रशिक्षण चरण में प्रवेश कर चुकी है, जहां हमने पहले ही संगठनात्मक ढांचा तैयार कर लिया है। आज बाबरपुर जिले में पहले प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत हुई है। एआईसीसी के सहयोग से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए बाबरपुर में ट्रेनिंग की शुरुआत की गई है। ये कार्यक्रम 11 जुलाई तक अलग-अलग जिलों में चलेगा।"

उन्होंने कहा, "हमने इस ट्रेनिंग के लिए तीन टॉपिक को चुना है, जिसमें कांग्रेस का इतिहास, पार्टी के भविष्य का विजन और संगठन सृजन पर फोकस रहेगा। साथ ही चुनाव पर भी फोकस किया जाएगा, ताकि पार्टी को मजबूती दिलाई जा सके। मुझे उम्मीद है कि इस अभियान के तहत दिल्ली के अंदर कांग्रेस पार्टी अपने संगठन को फिर से मजबूत करने में कामयाब हो पाएगी।"

कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "इस वर्ष को कांग्रेस पार्टी ने ‘संगठन सृजन वर्ष’ घोषित किया है। हम ब्लॉक, मंडलम और जिला स्तर पर अपने संगठन का निर्माण कर रहे हैं। इन संगठनात्मक इकाइयों के गठन के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की एक टीम उन्हें प्रशिक्षित करेगी कि उन्हें कैसे काम करना है, जनता से कैसे जुड़ना है, कांग्रेस पार्टी उनसे क्या अपेक्षा रखती है और उनकी जिम्मेदारियां क्या हैं और उन्हें कैसे काम करना चाहिए। इन्हीं सब बातों पर हमारा फोकस रहेगा।"

बता दें कि दिल्ली में विधानसभा के चुनाव इसी साल हुए थे, जिसमें कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। पार्टी विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। ऐसे में इस अभियान के जरिए पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 July 2025 12:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story