राजनीति: बिहार में एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर जीतन राम मांझी का आया बयान, खुद नहीं लड़ेंगे चुनाव

बिहार में एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर जीतन राम मांझी का आया बयान, खुद नहीं लड़ेंगे चुनाव
इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। साथ ही सीएम फेस को लेकर भी चर्चाएं होने लगी हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया है।

पटना, 4 जुलाई (आईएएनएस)। इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। साथ ही सीएम फेस को लेकर भी चर्चाएं होने लगी हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया है।

केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को कहा, "हमारे एनडीए में पांच दल हैं, जिसमें हम भी हैं। हम लोगों ने भी कहा है कि बिहार में जो चुनाव होने वाला है उसके अगुआ नीतीश कुमार होंगे। नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही हम लोग चुनाव लड़ेंगे।"

उन्होंने कहा कि अब रही बात मुख्यमंत्री कौन होगा, तो परंपरा तो यही रही है कि जिसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाता है, उसी को मुख्यमंत्री बनाया जाता है। तो जाहिर तौर पर अभी यहां कहा जा सकता है कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी। चुनाव में जीत हम लोगों की ही होगी, इसमें कहीं कोई दो राय नहीं है और नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे।

खुद के सीएम बनने वाले सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा, "हमने कहा था कि 75 साल के बाद चुनाव की राजनीति नहीं करनी चाहिए। लेकिन किसी कारणवश, साल 2000 में भी हमने चुनाव लड़ लिया और 2024 में भी चुनाव लड़ गए। पर अब हम चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं हैं। जो जिम्मेदारी मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है, उसी को निभाने के लिए 81 की उम्र में भी एक दिन नहीं बैठे हैं। रही बात मुख्यमंत्री पद की, तो मैं मुख्यमंत्री के लायक नहीं हूं। ऐसा इसलिए, क्योंकि उम्र भी नहीं है और समय भी उतना नहीं दे सकेंगे। यही कारण है कि सीएम की इच्छा अब हमारे दिमाग में नहीं है।"

इस साल के अंत में होने वाले बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में विपक्षी दलों के साथ कोई प्रतिस्पर्धा है ही नहीं है। हम एनडीए के साथ हैं। जहां तक बिहार के विकास की बात है, तो सीएम नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में बिजली, सड़क, शिक्षा और कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 July 2025 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story