धर्म: अयोध्या में अगले माह शुरू होगा ऑडिटोरियम का निर्माण नृपेंद्र मिश्रा
अयोध्या, 3 जून (आईएएनएस)। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा है कि अयोध्या में ऑडिटोरियम बनाने का काम अगले माह यानी जुलाई के प्रथम सप्ताह में शुरू हो जाएगा। इसका निर्माण लगभग 12 महीने में पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर से जुड़े बहुत सारे कार्यक्रम यही होंगे और यहीं संतो के लिए गेस्ट हाउस भी होगा। इसी के साथ लता मंगेशकर चौक के निकट रामकथा संग्रहालय को म्यूजियम में तब्दील किया जाएगा। यहां श्री राम जन्मभूमि परिसर में खुदाई के दौरान मिले अवशेषों को इस तरह संरक्षित किया जाएगा कि 500 वर्षो से अधिक समय पूर्व से राम मंदिर का इतिहास बताया जा सके।
राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक के दौरान यह भी तय हुआ है कि शिव मंदिर को छोड़कर परकोटे के भीतर बनने वाले सभी 6 मंदिरो को सफेद संगमरमर से निर्मित किया जाएगा ।
नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि परकोटा में 6 मंदिर है, वे पंचायतन के अनुसार बनाए जाएंगे और उसमें भी संगमरमर का इस्तेमाल होगा। लेकिन शिवजी के मंदिर में संगमरमर नहीं होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Jun 2024 8:51 PM IST