राजनीति: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बजाज ऑटो के साथ एमओयू

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बजाज ऑटो के साथ एमओयू
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने कौशल विकास के लिए बजाज ऑटो लिमिटेड के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) किया है। इसका उद्देश्य युवाओं में कौशल विकास के लिए एकेडमी और इंडस्ट्री को साथ लाना है।

चंडीगढ़, 27 जून (आईएएनएस)। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने कौशल विकास के लिए बजाज ऑटो लिमिटेड के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) किया है। इसका उद्देश्य युवाओं में कौशल विकास के लिए एकेडमी और इंडस्ट्री को साथ लाना है।

बजाज ऑटो ने चार चरण के तहत यह प्रोग्राम तैयार किया है। बजाज बेस्ट के नाम से इसकी शुरुआत होगी। इस स्किल सेंटर को हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सेंटर बनाया गया है। एडमिशन के लिए छात्रों को पहले चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। चयनित विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। यहां वर्ल्ड क्लास ट्रेनर भी पहुचेंगे।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर ह्रदयाश देशपांडे ने बताया कि ऑनलाइन टेस्ट के जरिए विद्यार्थियों को परीक्षा देनी होगी। ऑनलाइन टेस्ट के बाद पर्सनल टेस्ट होगा। छात्रों के स्किल डेवलपमेंट पर जोर रहेगा।

उन्होंने कहा कि हमारे यहां से डिग्री लेकर विद्यार्थी इंडस्ट्री में दाखिल हो रहे हैं। विश्व स्तरीय प्रशिक्षण लेने के बाद बच्चों के हाथ में नौकरी के दो-तीन ऑफर होंगे। हमारे यहां प्रैक्टिकल नॉलेज होगी, जिसमें वे मशीनों पर काम करेंगे और देश में ही बेहतर नौकरी का उन्हें अवसर मिलेगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Jun 2024 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story