राष्ट्रीय: दिल्ली-नोएडा में हुई जोरदार बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत
नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम छह बजे के बाद जोरदार बरसात हुई। घंटों की बरसात ने आम लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। वहीं, जगह-जगह हुए जलभराव सेे लोगों की परेशानी भी हुई। दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद जैसे शहरों में सड़कें तालाब में बदल गईं। मौसम विभाग ने गुरुवार को भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया था। इसे लेकर दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान भी किया। हालांकि, गुरुवार को मौसम साफ रहा और तेज धूप खिली रही। मौसम वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने मानसून के बारे में जानकारी शेयर की।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में सबसे ज़्यादा बारिश मयूर विहार में दर्ज की गई, उसके बाद नोएडा में भी अच्छी बारिश हुई। उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा राजस्थान, उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने आज भी दिल्ली में 6 से 7 सेंटीमीटर तक बारिश होने की संभावना जताई है। उन्होंने बताया कि बारिश को लेकर आज व कल येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसके साथ ही साथ उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड़ में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। लेकिन अगले 4 से 5 दिनों में उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बारिश धीरे-धीरे कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी राजस्थान में बारिश जारी रहेगी। वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी भारी वर्षा की संभावना है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Aug 2024 6:02 PM IST