अपराध: हेड कांस्टेबल पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा, सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद
नई दिल्ली, 30 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले के न्यू उस्मानपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल आजाद अख्तर की हत्या के प्रयास के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी की पहचान आदिल के रूप में हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने आदिल के पास से सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल और 1 कारतूस बरामद किया गया है। उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले के डीसीपी राकेश पावरिया ने पत्रकारों से बात करते हुए आरोपी के एनकाउंटर के बारे में बताया।
डीसीपी ने कहा कि एनकाउंटर की घटना लगभग शाम सवा चार बजे की है। हमें सूचना मिली थी कि आदिल नाम का बीसी उस्मानपुर थाने का वांछित था। शुक्रवार को एक केस दर्ज किया गया था। हमारे हेड कांस्टेबल आजाद ने शुक्रवार को पौने दस बजे आदिल को पूछताछ के लिए क्षेत्र में एक बूथ पर रोका था। इस दौरान वो छूटकर भागा और उसने कांस्टेबल पर हमला भी किया था। संबंधित धाराओं में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। शुक्रवार से ही हम आरोपी की तलाश कर रहे थे।
हमें सूचना मिली की आरोपी तीसरा पुस्ता खादर में है। यहां पर हमने टीम को तैनात किया। इसने दो गोलियां पुलिस टीम पर चलाईं। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की तो एक गोली आरोपी की दाईं टांग में लग गई।
आरोपी ने कांस्टेबल आजाद पर चाकू से हमला किया गया था, वो न्यू उस्मानपुर थाने में तैनात हैं। हमने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। आरोपी का भाई भी वांछित है। हम उसकी भी तलाश कर रहे हैं। आदिल के खिलाफ 25 केस दर्ज हैं। इसने पहले भी पुलिस पर हमला किया था। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांस्टेबल आजाद अख्तर की हालत अब ठीक है। जीटीबी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Nov 2024 8:43 PM IST