बॉलीवुड: लेबर डे पर हिंदी सिनेमा के जोशीले डायलॉग्स, जिसमें झलकता है मेहनतकशों का जलवा!

लेबर डे पर हिंदी सिनेमा के जोशीले डायलॉग्स, जिसमें झलकता है मेहनतकशों का जलवा!
जब हम ये शब्द सुनते हैं 'हीरो'... तो हमारे दिमाग में तमाम बड़े एक्टर्स की तस्वीरें आने लगती हैं। बॉलीवुड में हीरो को आखिर में जीतता हुआ दिखाया जाता है, लेकिन असल जिंदगी में हीरो वो होता है जो हर रोज हार कर भी अगली सुबह फिर काम पर लौटता है। जिनके हाथों में गिटार नहीं होता, उनमें काम करने वाला औजार होता है। जो अपनी कहानी को किसी बड़ी इमारत के बुनियाद में छोड़ जाते हैं। असल जिंदगी में इनके अनदेखे किरदार को दिलीप कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन तक, ज्यादातर अभिनेताओं ने पर्दे पर उतारा है। साथ ही ऐसे डायलॉग्स भी बोले, जो उनके संघर्ष और आत्म-सम्मान की कहानी को बखूबी बयां करते हैं और जोश भरने का भी काम करते हैं।

मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)। जब हम ये शब्द सुनते हैं 'हीरो'... तो हमारे दिमाग में तमाम बड़े एक्टर्स की तस्वीरें आने लगती हैं। बॉलीवुड में हीरो को आखिर में जीतता हुआ दिखाया जाता है, लेकिन असल जिंदगी में हीरो वो होता है जो हर रोज हार कर भी अगली सुबह फिर काम पर लौटता है। जिनके हाथों में गिटार नहीं होता, उनमें काम करने वाला औजार होता है। जो अपनी कहानी को किसी बड़ी इमारत के बुनियाद में छोड़ जाते हैं। असल जिंदगी में इनके अनदेखे किरदार को दिलीप कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन तक, ज्यादातर अभिनेताओं ने पर्दे पर उतारा है। साथ ही ऐसे डायलॉग्स भी बोले, जो उनके संघर्ष और आत्म-सम्मान की कहानी को बखूबी बयां करते हैं और जोश भरने का भी काम करते हैं।

'ये मजदूर का हाथ है, कातिया, लोहा पिघलाकर उसका आकार बदल देता है'... फिल्म 'घातक' में जब सनी देओल ने ये डायलॉग बोला, तो मानो मजदूरों में एक अलग ही जोश भर गया हो। ये डायलॉग मजदूरों की ताकत को बयां करता है।

'हम गरीब जरूर हैं, पर बेइज्जत नहीं'... ये डायलॉग 'दीवार' का है। 80 का वो दौर जब मजदूर यूनियन की तूती बोलती थी। इस डायलॉग को अमिताभ बच्चन ने बेहद शानदार तरीके से बोला। यह मजदूरों की खुद्दारी और गरीबी के बीच बनी पहचान को बताता है।

'मजदूर का पसीना सूखने से पहले उसकी मजदूरी मिल जानी चाहिए', यह डायलॉग 1982 में आई फिल्म 'मजदूर' का है, जिसे भारतीय सिनेमा के दिग्गज दिलीप कुमार ने अदा किया था। इस सीन में बिगड़े फैक्ट्री मालिक सुरेश ओबेरॉय से उसूल पसंद और खुद्दार दीनानाथ उर्फ दीनू काका ज्यादती के खिलाफ आवाज बुलंद करते हैं। अत्याचार के आगे झुकते नहीं बल्कि सीना ठोक कर खड़े हो जाते हैं।

'ये काले कोयले से निकली मेहनत की चमक है.. इसमें खून भी है, पसीना भी'... ये डायलॉग फिल्म 'काला पत्थर' का है। इस डायलॉग के जरिए बताया गया है कि मजदूरों के काम से उड़ती धूल उनके खून-पसीने की कहानी होती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 May 2025 10:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story