- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सिविल लाइन थाना अंतर्गत हरमल्ला...
Satna News: सिविल लाइन थाना अंतर्गत हरमल्ला गांव में सूने घर का ताला तोडक़र लाखों की चोरी

- वारदात में मझगवां भट्ठा के आसपास रहने वाले असामाजिक तत्वों का हाथ होने का संदेह जताया जा रहा है।
- पीड़ित ने डायल 100 पर शिकायत दर्ज कराई और फिर थाने में जाकर लिखित आवेदन भी प्रस्तुत किया।
Satna News: सिविल लाइन थाना अंतर्गत हरमल्ला गांव में चोरों ने सूने घर का ताला तोडक़र नकदी समेत सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए। पुलिस ने बताया कि प्राइवेट कंपनी के मार्केटिंग विभाग में कार्यरत रजनीश शुक्ला की पत्नी भोपाल गई हुई थी, जिनको मंगलवार की रात तकरीबन 3 बजे ट्रेन से सतना लौटना था, लिहाजा वह घर में ताला लगाकर भरहुत नगर में एक रिश्तेदार के यहां रुक गए और रात में स्टेशन जाकर पत्नी को भी वहीं ले गए।
इसके बाद सुबह 4 बजे बाइक से घर पहुंचे, तो मेन गेट समेत अंदर के कमरों और अलमारी के ताले टूटे मिले, पूरा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था और अलमारी में रखी एक लाख नकदी के साथ सोने-चांदी के आभूषण गायब थे।
तब दर्ज कराई रिपोर्ट
चोरी की बात पता चलते ही पीड़ित ने डायल 100 पर शिकायत दर्ज कराई और फिर थाने में जाकर लिखित आवेदन भी प्रस्तुत किया। तब टीआई योगेन्द्र सिंह परिहार ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की और फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य भी संकलित किए। इस वारदात में मझगवां भट्ठा के आसपास रहने वाले असामाजिक तत्वों का हाथ होने का संदेह जताया जा रहा है।
Created On :   1 May 2025 1:56 PM IST