- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- डीजल के अवैध परिवहन पर टैंकर जब्त,...
Satna News: डीजल के अवैध परिवहन पर टैंकर जब्त, अपराध दर्ज

- आरोपी ने यूपी से डीजल खरीदकर नहर के काम के लिए ले जाने का खुलासा कर दिया।
- आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर डीजल समेत 15 लाख कीमत का वाहन भी जब्त कर लिया गया है।
Satna News: कोठी पुलिस ने अवैध रूप से डीजल का परिवहन कर रहे टैंकर को जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। थाना प्रभारी मनीष भारद्वाज ने बताया कि मंगलवार रात को मुखबिर से मिली सूचना पर स्टेट हाइवे में नाकाबंदी कर मझगवां की तरफ से आ रहे वाहन क्रमांक आरजे 37 जीबी 0768 को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 77 हजार 591 रुपए का 828 लीटर डीजल भरा मिला।
लेकिन जब चालक श्याम सुंदर पुत्र भगवान राम नेहरा 35 वर्ष, निवासी देवपुर, थाना भरोट, जिला नागौर-राजस्थान, से डीजल की खरीद और परिवहन के दस्तावेज मांगे गए तो उसने हाथ खड़े कर दिए।
कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने यूपी से डीजल खरीदकर नहर के काम के लिए ले जाने का खुलासा कर दिया। ऐसे में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर डीजल समेत 15 लाख कीमत का वाहन भी जब्त कर लिया गया है।
Created On :   1 May 2025 2:01 PM IST