Satna News: थाने में पुलिसकर्मी को गोली मारने का आरोपी पुलिस को दे गया चकमा

थाने में पुलिसकर्मी को गोली मारने का आरोपी पुलिस को दे गया चकमा
  • दो दिन बाद भी एक दर्जन टीमें हमलावर की परछाई तक नहीं पकड़ पाई
  • थाने के अंदर पुलिसकर्मी को गोली मारे जाने की गूंज प्रदेश की राजधानी तक पहुंच चुकी है।
  • ऐसे में आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Satna News: जैतवारा थाने की बैरक में घुसकर हेड कांस्टेबल प्रिंस गर्ग (36) को गोली मारने का आरोपी आदर्श उर्फ अच्छू पुत्र विवेक शर्मा (20), निवासी मेहुती, हाल संतोषी विहार कॉलोनी, थाना कोलगवां, दो दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जबकि उसकी धरपकड़ के लिए आधा दर्जन थाना प्रभारियों समेत 12 टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं, पर सबके हाथ खाली हैं।

काफी जद्दोजहद के बाद बुधवार दोपहर को आरोपी की लोकेशन कोटर क्षेत्र में ऊधव धाम आश्रम के पास मिली, लेकिन जब तक पुलिस की टीम घेराबंदी कर उस तक पहुंच पाती, आरोपी सेमरावल नदी के किनारे ऊंची घास में कहीं गुम हो गया। इस दौरान उसने शर्ट भी नहीं पहन रखी थी। आरोपी अच्छू शर्मा के पकड़ में नहीं आने से पुलिस की खासी किरकिरी हो रही है।

डीआईजी पहुंचे जैतवारा

थाने के अंदर पुलिसकर्मी को गोली मारे जाने की गूंज प्रदेश की राजधानी तक पहुंच चुकी है। ऐसे में आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी संबंध में रीवा जोन के डीआईजी राजेश सिंह बुधवार को जैतवारा पहुंचे, जहां उन्होंने घटनास्थल का मुआयना करने के साथ धरपकड़ के लिए बनाई गईं 12 टीमों से अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी हासिल की। इसी के साथ जरूरी निर्देश भी दिए।

ये थी घटना

गौरतलब है कि 28 अप्रैल की रात को तकरीबन साढ़े 12 बजे प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग बैरक में जब खाना खाने बैठे थे, तभी नकाब बांधकर आए आरोपी अच्छू शर्मा ने दरवाजा खटखटाकर बाहर बुलाया और कट्टे से फायर कर दिया, जिससे पुलिसकर्मी के दाएं कंधे के पास गोली लगी और वह घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में रीवा ले जाया गया, जहां प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

इस घटना के बाद आईजी गौरव राजपूत ने जहां आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार का इनाम घोषित कर दिया था, वहीं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने थाना प्रभारी विजय सिंह को लाइन अटैच करते हुए अन्य पुलिस कर्मचारियों की भूमिका की जांच के निर्देश दे दिए थे।

Created On :   1 May 2025 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story