Satna News: नरो हिल्स क्षेत्र से माफिया काट ले गया 35 हजार से ज्यादा सागौन के पेड़

नरो हिल्स क्षेत्र से माफिया काट ले गया 35 हजार से ज्यादा सागौन के पेड़
  • वन विभाग के कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप
  • आरोप है कि महेवा बीट में एक लाख से अधिक सागौन के पौधे लगाए गए थे
  • नरो हिल्स क्षेत्र से पेड़ों की कटाई के मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Satna News: जैव-विविधता विरासत स्थल के तौर पर विकसित किए जा रहे नरो हिल्स के जंगलों से लगातार इमारती लकड़ी की कटाई की जा रही है, जिसमें वन विभाग के ही कुछ कर्मचारियों पर माफिया के साथ मिलीभगत का आरोप लग रहा है। यह तब हो रहा है जब हाल ही में सीसीएफ राजेश कुमार राय ने नरो हिल्स का दौरा कर जैव विविधता क्षेत्र को आगामी जुलाई माह तक आम लोगों के लिए खोलने के निर्देश दिए थे।

12 स्थानों पर किया गया था प्लांटेशन

नरो हिल्स का क्षेत्र 56 सौ हेक्टेयर में फैला है, जिसमें से 200 हेक्टेयर का इलाका जैव विविधता विरासत स्थल के रूप में विकसित किया गया है, यहां पर नक्षत्र वाटिकाओं से लेकर तालाब, 30 हेक्टेयर में पार्क बनाया गया और सोलर लाइट लगाई गई हैं। जबकि महेवा बीट के कम्पार्टमेंट पी-800 और पी-801 में 12 स्थानों पर वर्ष 2008 से 2021 के बीच लाखों की लागत से पौधरोपण किया गया था, जिसमें सागौन समेत मिश्रित प्रजाति के पौधे लगाए गए थे।

35 हजार से ज्यादा पेड़ गायब

आरोप है कि महेवा बीट में एक लाख से अधिक सागौन के पौधे लगाए गए थे, जो अब पेड़ बन चुके हैं, लेकिन वन विभाग के कुछ कर्मचारी लकड़ी माफिया से मिलकर बेशकीमती सागौन के पेड़ों की कटाई से लेकर परिवहन करा रहे हैं। अब तक 35 हजार से ज्यादा पेड़ कट जाने की बात सामने आई है। यह तब है जबकि वन विभाग के आलाधिकारियों की नजर नरो हिल्स की वन संपदा पर लगातार बनी हुई है, लेकिन जिले के अफसर जंगल से लकड़ी की कटाई रोकने की दिशा में गंभीर नहीं हैं।

इनका कहना है

नरो हिल्स क्षेत्र से पेड़ों की कटाई के मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। अभी तक इस क्षेत्र में तैनात दो वन कर्मियों के बीच मनमुटाव के कारण स्थितियां खराब होने की बात सामने आई है। किसी को भी निजी हितों के लिए वन संपदा को नुकसान पहुंचाने की छूट नहीं है।

डॉ. लाल सुधाकर सिंह, एसडीओ सतना

Created On :   1 May 2025 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story