अपराध: नोएडा के सोरखा गांव में नाबालिग ने दी जान, पारिवारिक कलह बनी वजह !

नोएडा के सोरखा गांव में नाबालिग ने दी जान, पारिवारिक कलह बनी वजह !
उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र अंतर्गत सोरखा गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की उम्र लगभग 14 से 16 वर्ष के बीच बताई जा रही है। वह अपने परिवार के साथ रहता था। किशोर का शव उसके ही कमरे में रस्सी के फंदे से लटका मिला।

नोएडा, 5 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र अंतर्गत सोरखा गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की उम्र लगभग 14 से 16 वर्ष के बीच बताई जा रही है। वह अपने परिवार के साथ रहता था। किशोर का शव उसके ही कमरे में रस्सी के फंदे से लटका मिला।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान राघव के रूप में हुई है, जो कि मजदूरी करने वाले तोता राम का बेटा था।

पुलिस के अनुसार, राघव पढ़ाई नहीं करता था और अधिकतर समय घर के बाहर बिताता था। कभी-कभी वह रात में भी घर नहीं लौटता था, जिससे परिजन नाराज रहते थे। इसी बात को लेकर घर में अक्सर कहासुनी होती थी।

पुलिस का मानना है कि रविवार को भी घर में कुछ विवाद हुआ था, जिसके बाद राघव ने यह जानलेवा कदम उठा लिया। सोमवार सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजन उसे देखने पहुंचे।

कमरे का दृश्य देखकर परिजनों के होश उड़ गए। राघव फंदे से लटका हुआ था। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रारंभिक जांच में मौत की वजह फंदे से लटकना बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। परिजनों और उसके दोस्तों से पूछताछ की जा रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की सही वजह स्पष्ट हो सके। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि घटना की सही वजह का पता चल सके।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 May 2025 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story