सीबीआई डायरेक्टर पर मंथन: राहुल गांधी पहुंचे प्रधानमंत्री कार्यालय, CBI डायरेक्टर की नियुक्ति पर चर्चा

- राहुल गांधी पहुंचे प्रधानमंत्री आवास
- CBI डायरेक्टर की नियुक्ति पर चर्चा
- सीबीआई डायरेक्टर पर मंथन जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। जहां अगले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) डायरेक्टर की नियुक्ति पर चर्चा की गई। बता दें कि, भारत की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई आपराधिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अलग-अलग प्रकार के मामले की जांच करती है। ऐसे में इस नियुक्ति को लेकर पहले ही चर्चा जारी थी। जिस पर आज पीएम आवास में बैठक हो रही है।
कैसे होती है सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के डायरेक्टर की नियुक्ति के लिए तीन सदस्यीय समिति जिम्मेदार होती है। इस समिति में प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के मुख्य न्यायाधीश शामिल होते हैं। समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री के हाथों में होती है। यह समिति एक साथ बैठक कर सीबीआई निदेशक के लिए उपयुक्त उम्मीदवार का चयन करती है और केंद्र सरकार को अपनी सिफारिश भेजती है। सरकार इसी सिफारिश के आधार पर नए निदेशक की नियुक्ति करती है।
सुप्रीम कोर्ट के सख्त नियम
सीबीआई निदेशक की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट दिशानिर्देश दिए हैं। 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि जिस अधिकारी की रिटायरमेंट में छह महीना बचा हो उसे CBI डायरेक्टर नहीं बनाया जा सकता। इसके अलावा, निदेशक का कार्यकाल कम से कम दो साल का होना अनिवार्य है। साथ ही, कार्यकाल के बीच में निदेशक को हटाने के लिए नियुक्ति समिति की मंजूरी जरूरी है। ये नियम सीबीआई की स्वायत्तता और पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए बनाए गए हैं।
Created On :   5 May 2025 7:56 PM IST