राजनीति: पंजाब के पानी को बचाने के लिए ‘आप’ ईमानदारी से काम कर रही हरपाल सिंह चीमा

चंंडीगढ़, 5 मई (आईएएनएस)। हरियाणा के साथ पानी विवाद पर पंजाब सरकार में मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि एकमात्र आम आदमी पार्टी है जो ईमानदारी के साथ पंजाब के पानी को बचाने के लिए काम कर रही है।
सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब को धोखा देना कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने भी पंजाब को धोखा दिया है और अकाली दल ने भी यही किया है। आज उनके इतिहास पर भी चर्चा होगी। हम पंजाब के पानी को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। चाहे कानूनी लड़ाई हो या सड़क पर विरोध प्रदर्शन, हम इसके लिए तैयार हैं। हम पंजाब का पानी नहीं छीनने देंगे। पंजाब में अब तक जितने भी राजनीतिक दल रहे हैं, उन्होंने राज्य को लूटने के अलावा कुछ नहीं किया। केवल आम आदमी पार्टी ही है जो पंजाब के पानी को बचाने के लिए ईमानदारी से काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी।
पानी विवाद पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट डाली। उन्होंने लिखा, “पिछले दिनों केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा जबरदस्ती पंजाब के पानी को लूटने की जो साजिश की गई, उसे हमने नाकाम किया। जब तक हम मौजूद हैं, पंजाब के पानी पर डाका नहीं डालने देंगे। हम पानी की एक-एक बूंद की रक्षा करेंगे।“
दूसरी ओर पानी विवाद पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “पंजाब अपने आवंटित हिस्से से कहीं ज्यादा मात्रा में पानी का उपयोग कर रहा है। दूसरी ओर हरियाणा को उसके आवंटित हिस्से का 17 प्रतिशत पानी कम मिल रहा है। पंजाब की मान सरकार तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर भ्रमित करने का काम कर रही है।“ दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, “दिल्ली की जनता से अपनी हार का बदला लेने के लिए हरियाणा के लोगों के हक का पानी भी पंजाब की 'आप' पार्टी की सरकार रोक रही है।“
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 May 2025 3:29 PM IST