बॉलीवुड: इंडिया गॉट लेटेंट विवाद रणवीर इलाहाबादिया पर एफआईआर मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

मुंबई, 5 मई (आईएएनएस)। समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते एफआईआर झेल रहे यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा।
रणवीर इलाहाबादिया ने गिरफ्तारी से राहत, केस रद्द करने के साथ ही असम, महाराष्ट्र में दर्ज एफआईआर को एक साथ जोड़े जाने की मांग की है। मामले पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा।
बता दें, अश्लील टिप्पणी मामले में रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ असम, महाराष्ट्र में एफआईआर दर्ज हैं।
समय रैना के शो में अश्लील टिप्पणी के मामले में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। सोशल मीडिया पर शो को लेकर जबरदस्त विरोध के साथ ही मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।
शो में रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता को लेकर अभद्र सवाल कर दिया था, जिसकी खूब आलोचना हुई थी। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे भी इस टिप्पणी की निंदा करते नजर आए थे।
समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में विवादित टिप्पणी कर आलोचनाओं में घिरे यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट से मिली अनुमति के बाद पॉडकास्ट भी शुरू कर दिया था।
विवाद के बाद वापसी करने वाले रणवीर का पहला पॉडकास्ट बौद्ध भिक्षु पाल्गा रिनपोछे के साथ था, जिसमें वह जीवन की चुनौतीपूर्ण वास्तविकताओं के बारे में बात करते नजर आए थे। 1 अप्रैल को अपलोड किए गए वीडियो में उन्होंने एक भिक्षु से हुई अपनी मुलाकात के बारे में जानकारी दी। उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए रणवीर ने बताया कि भिक्षु ने उन्हें ज्ञान और करुणा के मिलन का वास्तविक अर्थ सिखाया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 May 2025 3:46 PM IST